सहरसा. जिले के चार विधानसभाओं में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह को स्वीकृति प्रदान की कर दी गयी है. 74 सोनवर्षा विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी के किरण देवी को हाथी छाप, जदयू प्रत्याशी रत्नेश सदा को तीर छाप, कांग्रेस प्रत्याशी सरिता देवी को हाथ छाप, जन सुराज पार्टी के सत्येंद्र कुमार को स्कूल का बस्ता, निर्दलीय प्रमोद सदा को ईट व निर्दलीय राजेश राम को बाल्टी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. 75 सहरसा विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी के अजब लाल मेहता को हाथी छाप, भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन को कमल छाप, स्वाधीनता पार्टी के अमर शंकर को टीवी रिमोट, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता को करनी, जन सुराज पार्टी के किशोर कुमार को स्कूल का बस्ता, राष्ट्रीय समाज पक्ष के बिट्टू कुमार को केतली, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मो अमीरुल हसन को फूलगोभी, निर्दलीय देवचंद्र यादव को चिमनी, निर्दलीय मो नजीर को कैंची, निर्दलीय रमेश साहह को मेज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. 77 महिषी विधानसभा के लिए जनता दल यूनाइटेड के गुंजेश्वर साह को तीर, राष्ट्रीय जनता दल के गौतम कृष्ण को लालटेन, बहुजन समाज पार्टी की प्रियंका आनंद को हाथी, आम आदमी पार्टी के विजय कुमार गुप्ता को झाड़ू, जनशक्ति जनता दल के देवनारायण यादव को ब्लैक बोर्ड, जन सुराज पार्टी के शमीम अख्तर को स्कूल का बस्ता, निर्दलीय अरविंद कुमार को बल्ला, निर्दलीय तीरो शर्मा को स्टूल, निर्दलीय महारुद्र झा को अलमारी, निर्दलीय रणजीत सादा को बेबी वॉकर, निर्दलीय राजा कुमार को एयर कंडीशनर, निर्दलीय राहुल पासवान को बाल्टी, निर्दलीय सुशील कुमार रजक को बल्लेबाज, निर्दलीय सूरज सम्राट को फ्रॉक चिन्ह आवंटित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

