10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से बीएसएफ जवान की मौत

करेंट लगने से बीएसएफ जवान की मौत

छुट्टी लेकर आये थे परिवार के साथ छठ मनाने, राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई बनमा ईटहरी. बीएसएफ जवान की शनिवार को सहरसा स्थित बरियाही में करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी लेकर आस्था का महापर्व छठ मनाने आये 82 बटालियन के जवान 55 वर्षीय जवाहर झा की करेंट लगने से मौत हो गयी. मौत के बाद हर तरफ चीत्कार सा मच गया. बीएसएफ जवान के साले जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. रोती बिलखती पत्नी गीता झा ने कहा कि हर बार दीपावली व छठ में छुट्टी लेकर वह आते थे. पिछले दो-तीन साल से घर नहीं आ रहे थे, क्योंकि उन्हें बार्डर पर से छुट्टी नहीं मिल रही थी. इस बार छुट्टी मिली और उन्होंने कहा कि परिवार के संग गांव में छठ का त्योहार मनायेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. वहीं बीएसएफ जवान के बेटे इंजीनियर अंकित कुमार व बेटी अन्नू झा समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. अंतिम यात्रा के दौरान उमड़ा जन सैलाब थाना क्षेत्र के सुगमा वार्ड संख्या 2 निवासी मुरलीधर झा के 55 वर्षीय पुत्र बीएसएफ जवान जवाहर झा की सहरसा स्थित आवास पर शनिवार की रात्रि को करेंट लगने से मौत हो गयी. वे जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के जवान के रूप में कार्यरत थे और इन दिनों सांबा में उनकी पोस्टिंग थी. छठ महापर्व मनाने के लिए वे कुछ दिनों की छुट्टी पर सहरसा आये हुए थे. हादसा तब हुआ जब वह शनिवार की दोपहर अपने घर में मोटर का लाइन ठीक कर रहे थे. तभी अचानक बिजली के करेंट की चपेट में आ गये. घटना इतनी तीव्र थी कि वे मौके पर ही बेहोश हो गये. परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जवाहर झा अपने पीछे पत्नी गीता झा, 30 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी, 22 वर्षीय पुत्र इंजीनियर अंकित कुमार झा और 18 वर्षीय पुत्री आशु कुमारी को छोड़ गये है. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सुगमा में किया गया. अंतिम यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और जवाहर झा अमर रहे नारे लग रहे थे. 63 बटालियन किशनगंज बीएसएफ की सूबेदार व अन्य अधिकारी हुए शामिल बीएसएफ जवान जवाहर झा की मौत की सूचना जैसे ही बटालियन को दी गयी. दोपहर बाद किशनगंज बीएसएफ के 63 बटालियन के सूबेदार मेजर राकेश कुमार व थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और परिवार जनों से मिले एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मेजर राकेश कुमार ने बताया कि वह काफी बहादुर जवान थे. उनका प्रमोशन सब इंसपेक्टर में भी हो गया था. निवर्तमान मंत्री ने भी पार्थिव शरीर पर की पुष्पांजलि जवान के निधन की सूचना पर बिहार सरकार के निवर्तमान मंत्री रत्नेश सादा, कांग्रेस नेता सरिता पासवान, रामकुमार पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, लोजपा नेता अमरेंद्र यादव, भाजपा नेता अनिल यादव, समाजसेवी सुभाष साह, पूर्व मुखिया मो ईशा, विकास कुमार विक्की, बालाजी झा, धीरेंद्र झा, भैरव झा, चंदन झा, सुमित झा समेत अन्य ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. रविवार को बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव सुगमा लाया गया, जहां रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी और सम्मानपूर्वक हवाई फायरिंग कर अपने साथी को अंतिम विदाई दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बताते चलें कि बीएसएफ जवान के निधन पर छठ का महापर्व फीका पड़ गया. पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी और हर आंख नम दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel