सिमरी बख्तियारपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियों का जायजा लेने रविवार को बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने उच्च विद्यालय के निकट मुख्य छठ घाट, डाकबंगला छठ घाट, भौरा छठ घाट सहित कई अन्य घाटों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर रितेश रंजन ने नगर परिषद के ईओ रामविलास दास से दूरभाष पर बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए तथा घाटों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने को कहा. बीजेपी नेता ने कहा कि छठ पर्व बिहार की लोक आस्था का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता, चेंजिंग रुम और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि नेताओं और प्रशासन की सक्रियता से इस बार छठ पर्व और भी सुचारू रूप से संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

