बांका. शहर के शिवाजी चाैक पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार करहरिया निवासी मनोज हरि का पुत्र सागर कुमार बाइक से तेलडीहा मंदिर पूजा करने गया था. घर लौटने के क्रम में शिवाजी चौक पर बाइक तेज रफ्तार में रहने के कारण अंसतुलित हो गया. जिसमें वह गिरकर जख्मी हो गया. चोरी की बाइक को किया बरामद. बांका. सदर पुलिस ने बलियामहरा के समीप से चोरी की बाइक को बरामद किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक बलियामहरा के समीप लावारिश अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक की जांच पड़ताल किया तो पता चला कि बाइक चोरी की है. साथ ही बांका थाना में बाइक चोरी का मामला भी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

