18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने की तैयार नियोजन इकाई की फर्जी बैठक, अध्यक्ष व सदस्यों को सूचना भी नहीं

बीडीओ ने की तैयार नियोजन इकाई की फर्जी बैठक, अध्यक्ष व सदस्यों को सूचना भी नहीं

पंजी डीईओ की अनुशंसा के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीपुर के प्रधानाध्यापक के निलंबन का लिया गया एकतरफा निर्णय प्रखंड प्रमुख ने कहा, जनप्रतिनिधि के अधिकार का है यह हनन नवहट्टा. वैसे तो प्रखंड कार्यालय से लेकर अधिकांश विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है, जहां सरकारी योजनाओं का कार्य कागजी रिपोर्ट पर ही पूर्ण दिखा दिया जाता है. लेकिन नवहट्टा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ रोहित कुमार साह द्वारा तो प्रशासनिक स्तर पर एक और गंभीर लापरवाही व मनमानी सामने आयी है. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर के अनुसार प्रभारी बीडीओ ने फर्जी नियोजन इकाई की बैठक पंजी तैयार कर एकतरफा कार्रवाई का निर्णय ले लिया. हैरानी की बात यह है कि नियोजन इकाई के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि सदस्यों को इस बैठक की कोई सूचना तक नहीं दी गयी. बीते दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शकील अहमद के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा प्रखंड नियोजन इकाई से की गयी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी बीडीओ ने नियोजन इकाई के अध्यक्ष व सदस्यों के बिना जानकारी दिए फर्जी बैठक पंजी तैयार कर लिया. तैयार किये गये पंजी में यह तक अंकित कर दिया गया कि प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर नियोजन इकाई अध्यक्ष, पंसस पिंकी देवी सहित अन्य सदस्य की मौजूदगी में डीईओ के पत्रांक की जानकारी देते सर्वसम्मति से प्रभारी प्रधानाध्यापक शकील अहमद के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव पारित किया गया. जबकि हकीकत यह है कि न तो प्रखंड प्रमुख को और न ही सदस्यों को इस बैठक की जानकारी दी गयी. प्रभारी बीडीओ द्वारा मनमानी तरीके से तैयार किया गया यह फर्जी बैठक पंजी प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद गंभीर फर्जीवाड़े का मामला माना जा रहा है. इस बाबत प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने स्पष्ट कहा कि जिस तारीख में यह फर्जी पंजी तैयार किया गया है. हम उस दिन अपने कार्यालय कक्ष में आम जनता व जनप्रतिनिधियों की समस्या को सुन निपटारा कर रहे थे. मुझे और नियोजन इकाई के किसी भी सदस्य को बैठक की कोई जानकारी नहीं दी गयी. साथ ही बीडीओ द्वारा तैयार की गयी फर्जी बैठक पंजी में अध्यक्ष सहित किसी भी सदस्य का हस्ताक्षर तक मौजूद नहीं है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि बीडीओ द्वारा तो बैठक पंजी तैयार कर आरोपित शिक्षक को निलंबन का पत्र भी दे दिया गया. आरोपित शिक्षक अब निलंबन की स्थिति में बीआरसी योगदान करेंगे या अपने मूल विद्यालय में संवैधानिक बैठक व पत्र का इंतजार करेंगे. इस बाबत प्रभारी बीडीओ रोहित कुमार साह ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार करते हुए कुछ भी बोलने से बचते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि अच्छा ठीक है. हम बात करते हैं. फिर फोन उठाना बंद कर दिया. फोटो – सहरसा 06 – बीडीओ द्वारा तैयार फर्जी बैठक पंजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel