सलखुआ . प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध पर कटघड़ा के सामने दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बैंक चालक अमलेश सादा बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि बेलवारा निवासी गोयल सादा के पुत्र 25 वर्षीय अमलेश सादा किसी काम से बाइक से सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था कि कटघड़ा के पुनर्वास के सामने पूर्वी कोसी तटबंध पर आगे से एक अनियंत्रित बाइक ठोकर मार बाइक लेकर भाग गया. वही अमलेश गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे आनन फानन अस्पताल ले गया जहां उसकी हालत चिंता जनक है. ……………………………………………………………………………… आठ अग्नि पीड़ित परिवारों को सीओ ने दिया चेक महिषी. पिछले पांच मार्च को सिरवार वीरवार पंचायत के नाकुच गांव में आग से जले आठ अग्नि पीड़ित परिवार को सीओ अनिल कुमार ने स्थानीय जन प्रतिनिधि के समक्ष ने बारह बारह हजार का चेक हस्तगत कराया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, पंसस प्रतिनिधि रजनीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ……………………………………………………………………….. अग्निपीड़ित को दिया प्लास्टिक बनमा ईटहरी. मंगलवार को अंचल कार्यालय में पहलाम गांव निवासी अग्निपीड़ित महिला को अंचल नाजिर राजेश कुमार के द्वारा प्लास्टिक का वितरण किया गया. अंचलाधिकारी आशिष कुमार के निर्देश पर पीड़ित महिला को नाजिर ने प्लास्टिक देते हुए कहा कि जल्द ही सरकार के द्वारा मिलने वाली आपदा कोष से सहायता राशि का भी वितरण किया जायेगा. मालूम हो कि घटना के संबंध में पीड़ित महिला घोड़दौर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्व लखन भगत की पत्नी विद्या देवी के घर में अगलगी की घटना में एक टीवी, टेबुल, चौकी, बर्तन, अनाज, कपड़ा सहित अन्य दैनिक उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया. फोटो – सहरसा 25 – पीड़ित को दिया जा रहा प्लास्टिक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है