सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख पंचायत स्थित पोठिया टोला के समीप धेमरा नदी में डूबकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध सुपौल जिले के बलहा गांव निवासी 55 वर्षीय मो लाल बाबू रविवार को पोठिया टोला के पास धेमरा नदी पार कर रहा था. वृद्ध के शव का पता नहीं चला है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

