मतदाताओं को जागरूक करने का किया आह्वान सहरसा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत द्वारा जिले में शनिवार को युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भवेश झा, एकल अभियान बिहार झारखंड के अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भवेश झा ने युवाओं से आह्वान किया कि विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते सशक्त लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें व दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मुख्य वक्ता के रूप में संतोष आनंद ने कहा कि हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि हम मतदान के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करें एवं जन जागरण करें. नोटा के खिलाफ हम लोग विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाएं. मताधिकार का प्रयोग कर हम सुंदर समाज, सुंदर राज, सुंदर देश की कल्पना कर सकते हैं. हम अपने राष्ट्र को मजबूत कर सकते हैं. खास कर जन जागरूकता की आवश्यकता सुदूर क्षेत्रों में है. जहां काम शिक्षा के अभाव में लोगों को अपने मताधिकार का ताकत पता नहीं चलता है. मौके पर प्रांत विधि कार्य प्रमुख मोनू झा, विभाग सह संयोजक जयंत जोशी, जिला संयोजक शिवम आनंद, जिला सह संयोजक किशन सोनी, कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव, कॉलेज मंत्री रोशन कुमार, कृष्णकांत गुप्ता, सोनू मिश्रा, आकाश कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

