10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर अर्घ देने के दौरान तिलावे नदी में डूबने से युवक की मौत

छठ घाट पर अर्घ देने के दौरान तिलावे नदी में डूबने से युवक की मौत

सौरबाजार . छठ घाट पर अर्घ देने के दौरान तिलावे नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 में मंगलवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ देने के दौरान घटित हुई. बताया जाता है कि बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 निवासी 35 वर्षीय रौशन राम अपने परिजनों के साथ बगल में बह रही तिलावे नदी तट पर बने छठ घाट पर मंगलवार को सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ देने गया. जहां अधिक पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गयी. डूबने के दौरान किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. सभी लोग घर वापस आ गये. जब उनकी खोजबीन शुरू हुई तो कुछ लोग वापस घर से छठ घाट पर आये, जहां पानी से उनके शव को निकाला गया. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद बैजनाथपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया व आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को भी छठ घाट बनाने के दौरान ही कांप पश्चिमी पंचायत के पास बह रही सुरसर नदी में 15 वर्षीय पंकज कुमार व रामपुर पंचायत के पास बह रही तिलावे नदी में 10 वर्षीय रूपम कुमारी की डूबने से मौत हो गयी थी. वे दोनों घाट बनाने के बाद नदी में स्नान करने के दौरान अधिक पानी में चले गये. कुल मिलाकर सौरबाजार अंचल क्षेत्र में छठ पर्व में डूबने से तीन लोगों की मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel