महिषी. क्षेत्र के बलुआहा पुल पर तेज गति से जा रही अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से ऐना पंचायत के ऐनी निवासी राम प्रकाश चौपाल के 19 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक सर्वजीत अपने बाइक से सहरसा से गांव की तरफ जा रहा था कि किसी ट्रक की चपेट में आ गया. सूचना पर महिषी थाना पुलिस ने चोटिल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिषी लाकर भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. युवक के असामयिक मौत से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया द्वय सत्यनारायण शर्मा, रामजी राय, समाजसेवी अशोक राय सहित अन्य ने मौत पर संवेदना व्यक्त करते प्रशासन से मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

