महिषी. क्षेत्र के तेलहर पंचायत के वार्ड नंबर चार लहुआर निवासी पवन कुमार सिंह के दस वर्षीय पुत्र रिहान कुमार की तालाब में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर महिषी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. बालक के असामयिक निधन से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. स्थानीय मुखिया योगेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया बलराम पासवान, समाजसेवी मदन सादा सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है. दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के बेहट गांव से बीते शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी एक बाइक की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. उपलब्ध आवेदन में देहद पंचायत के बेहट गांव निवासी सागर झा ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बीते शुक्रवार की रात हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बीआर 19 आर 3972 खड़ी कर घर चला गया. जहां देर रात अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. घटना बाद पीड़ित ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की बावजूद की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल सका. 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होली की संध्या पूर्व गुरुवार रात को सोनबरसा कचहरी बाजार के शर्मा टोला एक घर में छापेमारी कर मछली के कैरेट में छुपा कर रखे विभिन्न ब्रांडों के अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते तस्कर फरार हो गया. लोगों को आशंका है कि होली में अवैध शराब को खपाने के लिए तस्कर मछली सहित कैरेट में अवैध अंग्रेजी शराब छुपा कर लाया गया था. जिससे लोगो को कोई शक न हो. वहीं सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब सज्जन शर्मा के घर से बरामद हुआ है. जिसे सज्जन शर्मा और अरुण शर्मा द्वारा छुपा कर रखा गया था. मौके से फरार दोनों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है