शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को 7वीं लघु सिंचाई गणना को लेकर समीक्षात्मक बैठक बीडीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संकेत तिवारी व कृषि विभाग के कर्मी उपस्थित थे. बैठक में 7वीं लघु सिंचाई गणना को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में उपस्थित किसान सलाहकार को अपने-अपने पंचायत में अभी तक 7वीं लघु सिंचाई गणना करने के संबंध में जानकारी ली गयी व सभी किसान सलाहकार को जल्द से जल्द गणना करने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि किसान सलाहकार को अपने अपने क्षेत्र में 7वीं लघु सिंचाई गणना को लेकर तीन प्रकार का गणना करना हैं. सभी को जल निकास, सतही जल योजना व भुजल योजना का गनणा करना हैं. उन्होंने बताया कि जल निकास वैसे तालाब को कहा जाता है, जिससे किसानों द्वारा सिंचाई किया जाता है, सतही जल योजना के तहत तालाब में मछली पालन करते हैं एवं कुछ सतही जल योजना तालाब में मछली पालन के साथ- साथ सिंचाई भी किया जाता हैं. भुजल योजना के तहत सभी को वर्तमान में जल का सतह कितना है उसका गणना करना हैं. बताया गया कि सभी किसान सलाहकार मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ऐप 7 एमआई पर गणना करना है, जिसका प्रशिक्षण सभी किसान सलाहकारों को दिया गया हैं. मौके पर किसान सलाहकार विवेकानंद विवेक, बबलू कुमार, शंभु कुमार समर, शिवशंकर सिंह, आदेश कुमार, क्रामति कुमारी, पूनम कुमारी, दीपक रंजन, गुंजन कुमार, अखिलेश कुमारी, निलम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

