सहरसा. जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की ने बनमा थानां में पदस्थापित चौकीदार राजेश पासवान पर छेड़खानी और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. साथ ही साथ इस मामले को लेकर 21 अक्तूबर को नाबालिग लड़की के परिजनों ने महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन के आलोक में महिला थाना प्रभारी नाबालिग लड़की के बयान पर महिला थाना में शुक्रवार को पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. नाबालिग के परिजन के द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि उनकी नाबालिग पुत्री सब दिन घास काटने बहियार जाती थी. उसी दौरान चौकीदार राजेश पासवान, रामजी पासवान अकेला पाकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जिसका उनकी पुत्री के द्वारा विरोध किया गया. यह बातें नाबालिग पुत्री ने अपने परिजन को बतायी. उसके बाद जब उनके परिजन समाज के लोगों के साथ उनलोगों को कहने गया तब रामजी पासवान, रंजीत पासवान सब मिलकर उनलोगों को गाली गलौज कर भगा दिया. उन्होंने ये भी कहा है कि 15 दिन पहले भी राजेश पासवान ने 2 बजे दिन में बहियार में दुष्कर्म किया था. यें बातें उनके परिजन को नहीं पता थी. क्योंकि आरोपी चौकीदार राजेश पासवान नाबालिग को डरा धमकाकर चुप रहने के लिए कहा था. 20 अक्तूबर को फिर से देर रात 11.35 बजे राजेश पासवान घर में आकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन हल्ला होने पर भीड़ इकट्ठा हो गयी और चौकीदार राजेश पासवान की जमकर पिटाई की गयी. जख्मी चौकीदार अभी सदर अस्पताल में इलाजरत है. वहीं घटना को लेकर महिला थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

