11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस वर्दी में करता था ठगी, लोगों ने की जमकर पिटाई

सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में पुलिसकी वर्दी में कई लोगों कोकमकीमत पर डीजल व सीमेंट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा कढ़ैया निवासी लाल सिंहउर्फ लाल महतों को लोगों ने गुरूवार को सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप पकड़करपहलेतो उसकी जमकर पिटाई की.फिर उसे पुलिस […]

सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में पुलिसकी वर्दी में कई लोगों कोकमकीमत पर डीजल व सीमेंट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा कढ़ैया निवासी लाल सिंहउर्फ लाल महतों को लोगों ने गुरूवार को सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप पकड़करपहलेतो उसकी जमकर पिटाई की.फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसारआरोपी खुदको एक मोबाइल कंपनी में मैनेजर और पहुंच वाला बता कर दुकानदारों व किसानों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करता था. कुछ माह से जिले के कई जगहों पर जाकर लोगों को अपने जाल में फंसाने के साथ ही ठगीका शिकारबनाने में वह कामयाबभी हुआ. बाद में शिकार लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कीऔर गुरूवार को कहरा कुटी स्थित एक पेट्रोल पंप पर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने जमकरपिटाई शुरू कर दी.

इसीबीच किसी ने मामले की सूचना सदर थाना को दे दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत सदल बल घटना स्थल पहुंचेऔर उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जहां ठगी के शिकार लोगों द्वारा ठग के विरूद्व आवेदन दिये जाने की प्रक्रिया की गयी. पुलिस ने आरोपी के जेब से दो सिम, एक मेमोरी कार्ड, सात सौ नगद व कई लोगों का मोबाइल नंबर भी बरामद किया है.

डीजल दिलाने गया था पेट्रोल पंप
बतायाजाता है कि अपनी आदत से लाचार लाल बेंगहा निवासी मो परवेज को अपने जाल में फंसाकर 45 रुपये की दर से डीजल दिलाने के नाम पर उससे दस हजार रुपया लेकरवह अपने साथ कहरा कुटी स्थित पेट्रोल पंप ले गया. जहां उसे खड़ा कर गैलन लेकर आने की बात कह जा रहा था. इसी दौरान बीते शनिवार को पंचगछिया स्टेशन के समीप सीमेंट का दूकान करने वाले राजेश यादव के परिचीत की नजर पड़ी तो वह उसे पकड़ कर हल्ला करने लगा. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये और उसकी धुनाई शुरू कर दी.

इसी बीच पीड़ित राजेश भी वहां पहुंचा और बताया कि सस्ता सीमेंट दिलाने के नाम पर वह उससे 25 हजार रुपया लेकर गायब हो गया था. मामले की जानकारी उन्होंने अपने पहचान वालों को देकर आरोपी को दिखने पर बताने को कहा था. संयोग से वह पकड़ा गया. पीड़ित लोगों ने बताया कि दर्जनो लोगों को वह अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना चुका है. जानकारी के अनुसार आरोपी लाल महतों पर भागलपुर, आरा, जगदीशपुर सहित कई जिलों में ठगी के दर्जनो मामले दर्ज है.

दामाद का पहना था वरदी
पुलिस जब उसे हिरासत में लेने कहरा कुटी पहुंची तो थानाध्यक्ष व जवान सन्न रह गये. आरोपी पुलिस वरदी में था. पूछताछ में उसने बताया कि उसका दामाद भागलपुर जिले के तुलसीपुर खरीक निवासी अमित कुमार औरंगाबाद में बीएमपी जवान है और उसी से पुलिस वर्दी लिये थे. हालांकि पहले दिन ही वरदी पहनने की बात कह रहा था. जानकारी के अनुसार पुलिस का वर्दी पहनने का अधिकार विभाग के अधिकारी और जवान को ही है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज करनेके साथ ही कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में उसने कुछ जगहों पर ठगी करने की बात स्वीकारी है. पुलिस वरदी मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को देकर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें