21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सहरसा में पेट्रोल पंप से लाखों की लूट

सहरसा (शहर) :बिहारके सहरसाशहर में सौर बाजार थाना क्षेत्र चकला गांव अवस्थित राधा पेट्रोल पंप से मंगलवार की शाम अपराधियों नेहथियार का भय दिखाकर लाखों रुपये की राशि लूट ली व आराम से चलते बने. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक से छह की संख्या में आकर अपराधियों ने घटना को अंजाम […]

सहरसा (शहर) :बिहारके सहरसाशहर में सौर बाजार थाना क्षेत्र चकला गांव अवस्थित राधा पेट्रोल पंप से मंगलवार की शाम अपराधियों नेहथियार का भय दिखाकर लाखों रुपये की राशि लूट ली व आराम से चलते बने. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक से छह की संख्या में आकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले पंप के संचालक व कर्मियों को बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पंप पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी शस्त्र का भय दिखाकर बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने बंधक बनाये सभी की तलाशी ली व सभी की नगदी छीन लिया.

घटना के संबंध में पंप के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाम 5 बजे तक की बिक्री की राशि करीब डेढ़ लाख रुपये को भी लूट लिया. बेखौफ अपराधियों ने पंप पर जमकर तांडव मचाते हुए आने-जाने वाले को भी दहशतजदा करते हुए शस्त्र का भय दिखाते रहे.

मालूम हो कि उक्त पेट्रोल पंप बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित है. जो थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में बेखौफ अपराधियों के इस कारनामे को लेकर आमजन पुलिस प्रशासन के लिये खुली चुनौती समझ रहे हैं.फिलहालपुलिस मामलेकी छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel