सहरसा: बिहार के सहरसा जिला में पिछले चौबीस घंटे के दौरान भूमि विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिगरौली गांव में दो मकानों के बीच की दीवार को लेकर नशे में धुत एक युवक ने अपने पडोसी एक युवक और उसकी मां की धारदार हथियार से आज गला रेतकर हत्या कर दी.
नायक ने बताया कि मृतकों में सुरेश तांती (20) और उनकी मां रश्मि देवी (70) शामिल हैं. इन दोनों की हत्या के आरोपी दिलीप तांती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.