बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का हुआ आयोजन
सहरसा: बुधवार को स्थानीय जिला स्कूल के सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण सह वार्षिक कार्य योजना बजट सत्र का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में संचालित की जाने वाली शिक्षण कार्य व शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर उसमें खर्च किये जाने वाले बजट की कार्य योजना को लेकर कार्यशाला सह बजट सत्र का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम का उदघाटन डीएम शशिभूषण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षा के गुणात्मक विकास को लेकर ही बजट बनाया जाना चाहिए, ताकि सरकार द्वारा स्वीकृत उस बजट की राशि से शिक्षा के गुणात्मक विकास का कार्य संभव हो सके. वहीं सदर एसडीओ पंकज दीक्षित ने कहा कि बजट का मतलब सिर्फ राशि खर्च करना ही नहीं होना चाहिए. पैसे खर्च करने की महत्ता को समझ कर ही बजट का निर्माण होना चाहिए, जिससे शिक्षा के गुणात्मक जरूरतों की आवश्यकता को सही रूप से पूर्ण किया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा का वास्तविक में सही विकास होगा, तो अन्य मूलभूत जरूरी आवश्यकताओं को भी शिक्षा के महत्व से पूर्ण किया जा सकता है. आयोजित कार्यशाला व बजट सत्र में तीन प्रमंडल कोसी, पूर्णिया व दरभंगा के दस जिलों के डीइओ, डीपीओ व बिहार शिक्षा परियोजना से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया. इस मौके पर मौजूद बिहार शिक्षा परियोजना पटना के राज्यस्तरीय कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद सिंह, एमआइएस प्रभार दीपक कुमार सिंह व अन्य राज्यस्तरीय परियोजना के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की. इस मौके पर आरडीडीइ प्रकाश रंजन, डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सतीश प्रसाद सिंह सहित परियोजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी ने कार्यशाला में भाग लिया.