शर्मनाक. एनडीएसएस कोचिंग का मामला
Advertisement
कोचिंग डायरेक्टर ने की छात्रा से छेड़खानी
शर्मनाक. एनडीएसएस कोचिंग का मामला कोचिंग समाप्त होने के बाद डायरेक्टर ने कमरे में बुला कर छेड़खानी की. लड़की के शोर करने पर शिक्षक-छात्र पहुंचे. सहरसा सिटी : शहर के हटियागाछी स्थित एनडीएसएस कोचिंग के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा ने संस्थान की छात्रा के साथ छेड़खानी कर शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है. सदर थाना […]
कोचिंग समाप्त होने के बाद डायरेक्टर ने कमरे में बुला कर छेड़खानी की. लड़की के शोर करने पर शिक्षक-छात्र पहुंचे.
सहरसा सिटी : शहर के हटियागाछी स्थित एनडीएसएस कोचिंग के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा ने संस्थान की छात्रा के साथ छेड़खानी कर शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है. सदर थाना में पीड़ित छात्रा की ने आवेदन देकर डायरेक्टर पर मामला भी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में बताया कि मेरी पुत्री स्काउट गली हटियागाछी स्थित एनडीएसएस कोचिंग में पढ़ाई करने जाती थी. अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी वह दस बजे दिन में पढ़ने गयी.
कोचिंग समाप्त होने के बाद मेरी लड़की को कोचिंग सेंटर के डाइरेक्टर अभिषेक मिश्रा ने अपने कार्यालय में बुलाया और छेड़खानी करने लगा. पुत्री द्वारा शोर मचाने पर कोचिंग के शिक्षक व छात्र दौड़ कर गये तो देखा कि वह कमरे के एक कोने में खड़ी रो रही है. हल्ला सुन आसपास के लोग भी पहुंच गये. वह रोते घर आयी और घटना की जानकारी दी. इधर जानकारी मिलते ही परिजन उग्र हो गये और आरोपी डाइरेक्टर की खोज में कोचिंग पहुंचे.
लेकिन इससे पूर्व ही आरोपी डायरेक्टर कोचिंग छोड़ फरार हो गया. पीड़िता की मां ने थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निजी स्तर पर बगैर सरकारी अनुमति के चल रहे कोचिंग संस्थानों में इसके पूर्व भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है. लेकिन लोकलाज की वजह से निबटारा कर लेते थे. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष तुलसी राम ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement