अपराध. पुलिस ने शव को किया जब्त, वार्ड सदस्य सहित चार हिरासत में
Advertisement
चुनावी रंजिश में महिला की हत्या
अपराध. पुलिस ने शव को किया जब्त, वार्ड सदस्य सहित चार हिरासत में बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में एक महिला की चुनावी रंजिश में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला की पुत्रवधु ने पंचायत चुनाव लड़ा था. उसी समय से विरोधी पक्ष लगातार विवाद कर रहा था. शनिवार को उन लोगों […]
बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में एक महिला की चुनावी रंजिश में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला की पुत्रवधु ने पंचायत चुनाव लड़ा था. उसी समय से विरोधी पक्ष लगातार विवाद कर रहा था. शनिवार को उन लोगों ने 50 वर्षीय फूल कुमारी देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर पंचायत के भूसवर गांव में शनिवार को चुनावी रंजिश लेकर हुई मारपीट में 50 वर्षीय फूल कुमारी देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर बनगांव थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच शव अपने कब्जे में लिया व फूल कुमारी देवी के पति 60 वर्षीय बिंदेश्वरी मुखिया की निशानदेही पर मौजूद नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य बेबी देवी, रेणू देवी, किरण देवी और दाहो मुखिया को अपने हिरासत में ले लिया. विंदेश्वरी मुखिया ने बताया कि हम लोगों का घर वार्ड नंबर नौ में पड़ता है,
जहां से मेरी पतोहू चंद्रकला देवी चुनाव लड़ी थी. उसी समय से विरोधी के द्वारा तरह-तरह से विवाद किया जा रहा था. शनिवार को भी दरवाजे पर रखा पुआल बिखेरने से रोकने पर विपक्षी लोग मेरी पत्नी फुल कुमारी को पीटने लगे एवं बीच-बचाव करने पर मुझ पर भी हमला कर दिया. इस दौरान पत्नी की मौत हो गयी.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि बिंदेश्वरी मुखिया के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement