घैलाढ़ में थे पदस्थापित
Advertisement
इंदिरा आवास सहायक को मारी गोली, इलाजरत
घैलाढ़ में थे पदस्थापित बैजनाथपुर शिविर के बभनी मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सहरसा सिटी : अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए मधेपुरा-सहरसा के सीमावर्ती क्षेत्र में सबैला और तीरी के बभनी मोड़ के पास शुक्रवार रात बाइक सवार को गोली मार दी. गोली पेट […]
बैजनाथपुर शिविर के बभनी मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
सहरसा सिटी : अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए मधेपुरा-सहरसा के सीमावर्ती क्षेत्र में सबैला और तीरी के बभनी मोड़ के पास शुक्रवार रात बाइक सवार को गोली मार दी. गोली पेट और कमर के पास लगी है. उसे जख्मी हालत में गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में भरती कराया गया है. मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में इंदिरा आवास सहायक के रूप में कार्यरत और गम्हरिया के कोढ़ीयार तरावे निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी अपाचे मोटरसाइकिल (बीआर 19 जे 0113) से सदर थाना के शिवपुरी स्थित ससुराल से शुक्रवार रात घर लौट रहे थे.
इसी दौरान सबैला के पास पल्सर रोक कर खड़े तीन अपराधियों ने उन्हें रोकना चाहा. बाइक नहीं रोकने पर उन पर फायरिंग कर दी. गोली पेट में लगने के बाद वे आगे गिर गये. पीछे से आ रहे एक बाइक सवार को देख तीनों अपराधी बाइक मोड़ कर बैजनाथपुर की ओर भाग गये. इसके बाद घटना की जानकारी सबैला चौक पहुंच लोगों को दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर बैजनाथपुर शिविर प्रभारी रुदल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विजय को नाजुक हालत में सहरसा लाया. मामले की जानकारी होते ही पत्नी, भाई सहित अन्य हॉस्पिटल पहुंचे.
पति की हालात देख पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. अपराधियों की मंशा लूट की थी या फिर पीड़ित के साथ कोई पूर्व दुश्मनी थी. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. हालांकि जख्मी ने किसी के साथ विवाद नहीं होने की बात कही. सूर्या अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि जख्मी युवक का गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज हो रहा है, डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. वह फिलहाल खतरे से बाहर है.
बोले थानाध्यक्ष: बैजनाथपुर शिविर प्रभारी रुदल कुमार ने बताया की सअनि एचएन राम के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement