सांसद के कड़े रूख के बाद सजग हुआ नगर परिषद
Advertisement
रहमान चौक का जीर्णोद्धार हुआ शुरू बेमौसम बारिश से तालाब बना था रहमान चौक
सांसद के कड़े रूख के बाद सजग हुआ नगर परिषद सहरसा मुख्यालय : नागरिक की परेशानी से नगर परिषद को नहीं है मतलब शीर्षक से खबर प्रकाशित होने व क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कड़े रुख के बाद रहमान चौक पर जमे बारिश की पानी से निजात दिलाने के लिये सोमवार को […]
सहरसा मुख्यालय : नागरिक की परेशानी से नगर परिषद को नहीं है मतलब शीर्षक से खबर प्रकाशित होने व क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कड़े रुख के बाद रहमान चौक पर जमे बारिश की पानी से निजात दिलाने के लिये सोमवार को नप सभापति राजू महतो की मौजूदगी में जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया. जलजमाव वाले क्षेत्र में ईंट की टुकड़ी गिरा उसे चलने लायक बनाने का प्रयास शुरू किये जाने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी गयी.
मालूम हो कि बेमौसम बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खोल दी थी. आम नागरिक परिषद की लापरवाही का कोपभाजन बने हुए थे. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण डॉ ए रहमान चौक की सड़कों पर एक फीट तक पानी जमा था. वहां आसपास के घरों में बारिश के पानी के अलावे बंद नाले का रिटर्निंग पानी प्रवेश कर रहा था.
बावजूद नगर परिषद उदासीन बना हुआ था. जलजमाव के कारण लोगों को प्रताप नगर, मीरा टॉकीज रोड, रमेश झा रोड जाने-आने में काफी परेशानी होती थी.
सभापति का है वार्ड
रहमान चौक जिस वार्ड में आता है, वह नप के सभापति का ही है. लोगों ने कहा कि सभापति होने का वार्ड को आज तक कोई फायदा नहीं मिला. जलजमाव के कारण लोगों का गुस्सा नप के प्रति बढ़ता ही जा रहा था. अचानक सांसद के नप में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश देने के बाद लोगों को समस्या के निदान की उम्मीद जगी थी. सभापति राजू महतो ने कहा कि ईंट के बाद रोलर चला कर उसे समतल कर, उस पर राख गिराया जायेगा. ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा देने के लिये नप हमेशा प्रयासरत रहता है.
बनगांव रोड का कब होगा जीर्णोद्धार
रहमान चौक के जीर्णोद्धार की जानकारी मिलने के बाद लोगों में बनगांव रोड की जर्जरता पर चर्चा शुरू हो गयी. लोगों ने कहा कि देर से ही सही नप की नींद तो टूटी. लेकिन सहरसा-बनगांव मुख्य मार्ग स्थित मासोमात पोखर से आगे विजय इंटरप्राइजेज के सामने लगने वाली जलजमाव से लोगों को कब राहत मिलेगी. स्थानीय विनोद बगेरिया, ललित कुमार सहित अन्य ने बताया कि मीर टोला चौक तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. गड्ढा में सड़क नहीं दिखने के कारण हमेशा वाहन सवार दुर्घटना के शिकार होते हैं. बावजूद जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता है. लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन अविलंब निदान नहीं करेगी तो आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement