सहरसा सिटी : सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र का डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद डॉक्टर व कर्मी उन्हें विदा कर उपाधीक्षक वेश्म चले गये. इसी दौरान डीएम व एसपी नशामुक्ति केंद्र पहुंच गये. अस्पताल कर्मी को जानकारी होने के बाद वे भी केंद्र पहुंचे. डीएम ने नशामुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार से केंद्र से संबंधित जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि केंद्र में लगभग 92 मरीजों का इलाज अब तक हो चुका है. इसके बाद डीएम व एसपी ने केंद्र के बगल में नवनिर्मित दस बेड वाले भवन का भी निरीक्षण किया व केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एसीएमओ डॉ सिंह, नशामुक्ति केन्द्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ रामसेवक राम, डॉ कुमार चन्द्रभूषण, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, एमएनइ कंचन कुमारी, एसएमसी बंटेश मेहता, बीएमसी प्रसून कुमार सहित अन्य मौजूद थे.