बैजनाथपुर : बुधवार की रात बैजनाथपुर पुलिस शिविर से 50 गज पश्चिम स्थित एक किराने की दुकान में चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान का वेंटीलेटर तोड़ दुकान में रखे गल्ले से दस हजार नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिये. जानकारी के अनुसार, गम्हरिया पंचायत के इटहरा गांव निवासी शंभु साह की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया.
गुरुवार की सुबह मकान मालिक रामदेव शर्मा की नजर टूटे वेंटीलेटर पर पड़ी तो उन्होंने दुकानदार शंभु साह को खबर किया. दुकान खोलने के बाद उसने गल्ला सहित रैक से कई सामान को गायब पाया. पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस शिविर को दे दी. शिविर प्रभारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.