23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के वाहन से देसी शराब जब्त

सहरसा: शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गश्ती के दौरान मधेपुरा से सहरसा लाये जा रहे देसी शराब के एक हजार पाउच सहित वाहन को जब्त कर लिया. वाहन चालक मो नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि देसी शराब का अवैध कारोबारी हेमंत चौधरी भागने में सफल रहा. गुप्त सूचना के आधार […]

सहरसा: शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गश्ती के दौरान मधेपुरा से सहरसा लाये जा रहे देसी शराब के एक हजार पाउच सहित वाहन को जब्त कर लिया. वाहन चालक मो नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि देसी शराब का अवैध कारोबारी हेमंत चौधरी भागने में सफल रहा.

गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा बस्ती से आगे डॉली पेट्रोल पंप के पास की गयी कार्रवाई में चार सौ एमएल के एक हजार पाउच दस बोरों में भर कर लाये जा रहे थे. प्रयुक्त गाड़ी महिंद्रा मेक्सिमो मिनी भान (बीआर 11 टीसीए 1373) थी. गिरफ्तार ड्राइवर सहरसा बस्ती निवासी मो नौशाद ने बताया कि गाड़ी हटिया गाछी निवासी उपेंद्र चौधरी की है, जो एक निजी स्कूल में भाड़े पर चलती है. स्कूल के समय इससे बच्चे को लाया व पहुंचाया जाता है.

हालांकि अभी स्कूल में छुट्टी चल रही थी. नौशाद ने यह भी बताया कि वह मालिक उपेंद्र व उसके पुत्र हेमंत के कहने पर अक्सर मधेपुरा से देसी शराब लाता था. उसने बताया कि मधेपुरा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने से पाउच को लोड कर उपेंद्र चौधरी के हटिया गाछी स्थित आवास पर उतारता था. उसने बताया कि उसका मालिक इस काम के लिए बस स्टैंड के ऑटो का भी उपयोग करता है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि मो नौशाद को जेल भेजा जा रहा है व फरार हेमंत के विरुद्ध वारंट निर्गत करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि हेमंत का पिता उपेंद्र चौधरी देसी शराब के अवैध कारोबार में पूर्व में भी जेल जा चुका है. एक्साइज सुपरीटेंडेंट के नेतृत्व में हुई छापेमारी दल में अवर निरीक्षक मो नुरूल्लाह, विजय कुमार सिन्हा, विपिन कुमार सिंह सहित सेप व होमगार्ड के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें