महिषी : मुख्यालय स्थित महिषी उत्तरी निवासी देवेंद्र झा की धर्म पत्नी शुभा देवी ने इंदिरा आवस के द्वितीय किस्त की राशि घोटाला होने की आशंका व्यक्त करते जांच की मांग की है. श्रीमति शुभ देवी ने बताया कि 10 दिसंबर 2010 के माध्यम से इंदिरा आवास का प्रथम किस्त हस्तगत हुआ. पुन: निर्माण के बाद द्वितीय किस्त के लिए पंचायत व प्रखंड कार्यालय का दर्जनों बार चक्कर लगाने के बाद द्वितीय किस्त का भुगतान नही हो पा रहा है व अधूरे आशियाना में जीविकोपार्जन नियति बन चुका है.
लाभुक का कहना है कि छानबीन पर पता चला कि 31.03.2011 के चेक संख्या 0924854 के माध्यम से नया खाता संख्या 1007051030112452 पर द्वितीय किस्त की 15 हजार की राशि निर्गत की गयी, जो अब तक अप्राप्त है. शाखा प्रबंधक का कहना है कि यह मामला मेरे कार्यकाल से पूर्व का है व मैं मामले से पूर्ण रूपेण अनिभज्ञ हूं. लाभुक के पति देवेंद्र झा बताते है कि प्रखंड कार्यालय से निर्गत राशि का खाता पर हस्तांतरण नही होना अत्यंत हास्यापद है.
व इसमें घोटाले की प्रबल आशंका है. मालूम हो कि पूर्व में इस शाखा से सैकड़ों इंदिरा आवास की फर्जी निकासी हुई है व मामले को लेकर पूर्व के शाखा प्रबंधक जेल की सजा भी काट चुके हैं. मामले को लेकर लाभुक ने बीडीओ महिषी, शाखा प्रबंधक, सदर एसडीओ व जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है. उनका कहना है कि अगर शीघ्र मामले का निष्पादन नही किया गया तो वे न्यायपालिका के शरण में जायेंगे.