17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मार्च को आयेंगे जीएम

मार्च से बनमनखी-पूर्णिया रेल परिचालन शुरू होने की उम्मीद जगी है. इसी को लेकर जीएम का आगमन है. कुसहा त्रासदी के बाद से ही मुरलीगंज के निकट रेलखंड बह गया था. सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल दो मार्च को बनमनखी-पूर्णियां के बीच चल रहे अमान परिवर्तन का जायजा लेने […]

मार्च से बनमनखी-पूर्णिया रेल परिचालन शुरू होने की उम्मीद जगी है. इसी को लेकर जीएम का आगमन है. कुसहा त्रासदी के बाद से ही मुरलीगंज के निकट रेलखंड बह गया था.
सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल दो मार्च को बनमनखी-पूर्णियां के बीच चल रहे अमान परिवर्तन का जायजा लेने आयेंगे. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से अपने विशेष सैलून के साथ पूर्णिया से आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करते हुए जीएम बनमनखी पहुंचेंगे.
प्रात: आठ बजे सुबह से निरीक्षण की शुरुआत कर आमान परिवर्तन कार्य का गहन निरीक्षण करेंगे. जीएम के साथ समस्तीपुर रेलमंडल के जीआरएम सुधांशु शर्मा, सीनियर डीएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर निर्माण एके सिन्हा, चीफ इंजीनियर सौरव मिश्रा, सीनियर डीएन थ्री संजय मिश्रा, सीनियर डीएचटी केपी शर्मा सहित कई अन्य हाजीपुर व समस्तीपुर के वरीय रेल अधिकारी मौजूद रहेंगे. पूर्णिया-बनमनखी आमान परिवर्तन का जायजा लेने के बाद जीएम का दस्ता मुरलीगंज-मधेपुरा होते हुए सहरसा आयेंगे. सहरसा से पुन: मानसी हो कर हाजीपुर के लिए जीएम व समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी रवाना हो जायेंगे.
आठ वर्षों से टूटा है संपर्क
जीएम निरीक्षण के बाद यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो उम्मीद की जा रही है कि मार्च में ही बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड का सीआरएस के बाद हरी झंडी दिखते ही मार्च से ही बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड के बीच रेल परिचालन शुरू हो जाएगा. कुसहा त्रासदी के बाद से ही मुरलीगंज के निकट रेलखंड के बह जाने के बाद सहरसा-पूर्णिया के बीच कब से रेल परिचालन अब तक ठप पड़ा है.
फिलहाल सहरसा से बनमनखी के बीच अमान परिवर्तन पूरा होने के बाद कुछ सवारी गाड़ी को इस रेलखंड पर चलायी जा रही है. पूर्णिया-बनमनखी के बीच अमान परिवर्तन पूरा होने के बाद सहरसा से कई ट्रेनों के इस रूट में बढ़ने की भी उम्मीद है.
मिली जानकारी अनुसार जोगबनी से दिल्ली के बीच चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को सहरसा होकर परिचालन किये जाने की संभावना है. इस तरह सीधा परिचालन शुरू होने से और भी कई सवारी गाड़ी व लंबी दूरी की ट्रेनें पूर्णिया से सहरसा होकर चलाये जाने की उम्मीद की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें