आयुक्त टी एम बिंधेश्वरी ने मुख्य समारोह स्थल पर किया झंडोत्तोलन
Advertisement
बिहार व देश को बढ़ायें आगे: आयुक्त
आयुक्त टी एम बिंधेश्वरी ने मुख्य समारोह स्थल पर किया झंडोत्तोलन सहरसा सदर : आसमान में छाये घने कोहरे व ठंड के बावजूद मंगलवार को पूरे जिला में 67वां गणतंत्र दिवस उत्सवी माहौल में मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में कोसी प्रमंडल की आयुक्त टी एम बिंधेश्वरी को गार्ड […]
सहरसा सदर : आसमान में छाये घने कोहरे व ठंड के बावजूद मंगलवार को पूरे जिला में 67वां गणतंत्र दिवस उत्सवी माहौल में मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में कोसी प्रमंडल की आयुक्त टी एम बिंधेश्वरी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया.
परेड निरीक्षण के बाद आयुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी दी. जिलेवासियों को 67वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना देती आयुक्त ने कहा कि देश में अपना कानून लागू होने के 66 वर्षों बाद भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के बलिदानियों का सपना आज भी पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि इन 66 वर्षों में हमने विकास की लंबी लकीर खींची है.
लेकिन अभी भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की सही रोशनी पहुंचानी बाकी है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज बिना जात-पात व धर्म का सहारा लिए देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी. लेकिन आज जाति व धर्म के नाम पर देश को विकासशील बनाने की परिकल्पना की जा रही है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती.
सिर्फ भारतीय व बिहारी की हो भावना: आयुक्त ने कहा कि हम भारतीय व बिहारी बन एवं ज्ञान व विज्ञान के सहारे ही देश की संप्रभुता व आर्थिक विकास को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें एक -एक व्यक्ति के सहयोग व समर्पण की जरूरत है. आयुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनायी जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाना यहां के नागरिकों की भी जिम्मेवारी है.
राज्य में संपूर्ण शराबबंदी को लागू किये जाने को लेकर आयुक्त ने नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए सभी को मिलकर पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू करने में सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि जब हमारा समाज नशामुक्त होगा तो लोगों के जीवन की बेहतरी व गरीबी दूर करने में भी यह सहायक होगा. इस मौके पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को आयुक्त द्वारा माला पहना व चादर ओढ़ा सम्मानित किया गया.
मुक्तेश्वर सिंह के संचालन में चले मुख्य समारोह स्थल पर विधायक रत्नेश सादा, डीआइजी नागेंद्र सिंह, प्रभारी डीएम उदयकृष्ण, एसपी विनोद कुमार, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement