तरंग प्रतियोगिता आयोजित नवहट्टा. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय नवहट्टा में प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का उद्घाटन डीपीओ दिनेशचंद्र देव व प्रमुख आभा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. तरंग प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न संकुल से आये छात्र-छात्राओं ने सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुगम संगीत, कबड्डी, वॉलीबाल खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर नवहट्टा पूर्वी मुखिया रूपम देवी, बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, बीइओ राजेंद्र पांडेय, बीआरपी निर्भय कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, औजेर अहमद, कामेश्वर सिंह आजाद, सुमन सुधाकर, राजकुमार रमण, मिथिलेश सिंह, शंभु सिंह, धीरेन्द्र नारायण सिंह, बद्रीनारायण सिंह सहित अन्य मौजूद थे. ————–जान से मारने व जमीन से बेदखल करने की धमकी पतरघट. पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के ठारही बस्ती के वार्ड नंबर नौ के अनिल यादव ने अपने पड़ोसी दीपनारायण यादव, राणा कुमार सहित अन्य पर खरीद की गयी जमीन से बेदखल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने के अलावे अन्य आरोप लगाते हुए सीओ एवं पस्तपार शिविर प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि मेरे द्वारा 10 धुर जमीन खरीदी गयी है. उसी से नाराज होकर हमारे पड़ोसी द्वारा बराबर लड़ाई-झगड़ा एवं गाली-गलौज किया जा रहा है. हमारे सपरिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. उपरोक्त सभी आरोपियों की बाहरी अपराधियों से भी सांठगांठ रहती है. जिसके कारण हमारा परिवार भय के साये में जीवन यापन करता है. हमें आशंका है कि उपरोक्त लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. पीड़ित अनिल यादव ने सीओ पतरघट एवं पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि आवेदक अनिल यादव का आवेदन प्राप्त हुआ है. सच्चाई का पता कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ————रेडक्रास ने बांटी राहत सामग्री नवहट्टा. रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ अब्दुल कलाम ने कुमरौली में 14 अग्निपीड़ित परिवारों को प्लास्टिक, चादर, मच्छरदानी, बरतन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया. मौके पर शिवेश कुमार कर्ण, राजेश कुमार वर्मा, शंभु कामत, मकसूद आलम खां, फुलेश्वर राय, अबुतलहा जावेद, शमशाद आलम, संजीव कुमार सिंह, मो कासिम, हरेराम पासवान आदि मौजूद थे. —————-एपीएचसी के मकान भाड़ा का नहीं हुआ भुगतान पतरघट. क्षेत्र के विसनपुर पंचायत निवासी गोपालकांत झा ने स्वास्थ्य उपकेंद्र विसनपुर के बकाया मकान भाड़ा का भुगतान पतरघट पीएचसी प्रभारी की शिथिलता के कारण अब तक नहीं किये जाने से निराश होकर सिविल सर्जन सहरसा को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित श्री झा ने कहा है कि मेरे दरवाजे पर बीते वर्ष 1995 से स्वास्थ्य उपकेंद्र लगातार चल रहा है. इसमें से उस अवधि के दौरान मात्र 1800 रुपये का नकद में भुगतान मकान भाड़ा विभाग द्वारा किया गया है. इसके बाद से अब तक बकाया राशि का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किया गया है. उन्होंने विभाग से मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नयी दर के अनुसार बकाया भुगतान अविलंब किया जाये. इस पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल हुसैन ने बताया कि गोपालकांत झा का अविलंब भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ————-जिप सदस्य ने बांटी राहत सामग्री नवहट्टा. कुमरौली के अग्निपीडि़त परिवार को जिप सदस्य अशोक पासवान ने एक -एक कंबल, चूड़ा, शक्कर, प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर मोहन पासवान, शंभु कामत, सुरेन्द्र पासवान सहित अन्य मौजूद थे. वहीं प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया है. —————–गायत्री महायज्ञ का आयोजन पतरघट. क्षेत्र के किशनपुर पंचायत के पहाड़पुर में पहली बार विशाल गायत्री महायज्ञ का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें गायत्री परिवार से जुड़े ब्रह्मवादिनी महिला टोली द्वारा धार्मिक तरीके से गायन, वादन कर गायत्री मंत्रोच्चारण का जयघोष किया गया. श्रीमती किरण बाला ने कहा कि अपने देश की सभी नारी जाग जाये तो युग स्वयं ही बढ़ता चला जायेगा. जहां के समाज में नारी का सम्मान होता है वहां संस्कृति का उत्थान होता है. वहीं यज्ञ पिता एवं गायत्री माता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर जिला प्रतिनिधि के रूप में चैतन्य कुमार वर्मा, कैलाश गुप्ता, अनिता गुप्ता, नीलम कुमारी, सरिता सिंह, कविता कुमारी, ममता कुमारी, गौरी देवी, नूनिया देवी, मीना देवी सहित अन्य द्वारा सार्थक सहयोग दिया गया. ———-निधन पर शोक पतरघट. क्षेत्र के धबौली दक्षिणी निवासी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी 83 वर्षीय रामबली सिंह का आकस्मिक निधन शुक्रवार को हृदयगति रूक जाने से हो गया. स्व सिंह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, जिप सदस्य इन्दुभूषण सिंह इंदु, मुखिया डॉ प्राण मोहन सिंह, रामशंकर सिंह, सरभूपित सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हैं. —————————-छप्पन भोग की तैयारी जारी, ग्रामीणों में उत्साह महिषी. मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर सदियों से पारंपरिक छप्पन भोग पूजन को लेकर ग्रामीणों, श्रद्धालुओं व मंदिर पुजारियों में खासा उत्साह है. ग्रामीण बुजुर्गों व पंडितों की मान्यता के अनुसार बुध व वशिष्ठ की आराध्या शक्ति के तीनों मूल बीजों महाकाली, महालक्ष्मी व महासरस्वती के समन्वित रूप में प्रतिस्थापित भगवती उग्रतारा को छप्पन भोग लगाकर विशिष्ट सिद्धि पूजा ब्रह्मा पुत्र वशिष्ठ के काल से ही अनवरत जारी है. संक्रांति पुण्यकाल में संक्रमण से प्रकृति व मौसम में बदलाव होता है. सभी जीवों व वनस्पतियों में नवजीवन का संचार होता है. वर्तमान में धनु रवि अर्थात सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं. मकर आगमन से जनजीवन पुष्पित व पल्लवित होगा. छप्पन भोग को लेकर सभी पंडा परिवार के सदस्य सामग्री संग्रह करने में जुट गये हैं. सुदूर क्षेत्रों से श्रद्धालुओं व साधकों का आगमन हो गया है. ———-वार्ड सभा कर योजनाओं का चयन शुरू महिषी. पंचायती राज मंत्रालय व ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर पंचायतों में ब्लॉक प्लानिंग टीम के द्वारा वार्ड सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन का कार्यारंभ हुआ. बीडीओ डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीपीई-2 के तहत मनरेगा श्रम बजट का निर्धारण व एसआरडी-2 के तहत मनरेगा श्रम बजट का निर्धारण व एसआरडीपी व जीबीडीपी योजनाओं को चिह्नित कर व प्राथमिकता के आधार पर ग्रामसभा से पारित करने से विकास को गति मिलेगी. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि वार्ड सभा में योजनाओं का मानचित्रण करने वाले अधिकृत कर्मियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने व शिकायत के पात्र दंडित होंगे. ———-
BREAKING NEWS
तरंग प्रतियोगिता आयोजित
तरंग प्रतियोगिता आयोजित नवहट्टा. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय नवहट्टा में प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का उद्घाटन डीपीओ दिनेशचंद्र देव व प्रमुख आभा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. तरंग प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न संकुल से आये छात्र-छात्राओं ने सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुगम संगीत, कबड्डी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement