20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या सूअरों के लिए बनी है 21 लाख रुपये की सड़क ?

क्या सूअरों के लिए बनी है 21 लाख रुपये की सड़क ? वार्ड नंबर 20 के मारूफगंज मुहल्ले की है दशाप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमहज नाले पर लगने वाले चार ढक्कन की खातिर वार्ड नंबर 20 स्थित मारूफगंज मुहल्ले की एक सड़क पिछले चार वर्षों से बेकार बनी हुई है. जबकि यह सड़क चांदनी चौक और स्टेशन […]

क्या सूअरों के लिए बनी है 21 लाख रुपये की सड़क ? वार्ड नंबर 20 के मारूफगंज मुहल्ले की है दशाप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमहज नाले पर लगने वाले चार ढक्कन की खातिर वार्ड नंबर 20 स्थित मारूफगंज मुहल्ले की एक सड़क पिछले चार वर्षों से बेकार बनी हुई है. जबकि यह सड़क चांदनी चौक और स्टेशन रोड में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में काफी लाभकारी सिद्ध होती. पुराने केंद्रीय विद्यालय के ठीक बगल से पश्चिम की ओर आने वाली सड़क का निर्माण सांसद मद की 21 लाख रुपये की राशि से कराया गया. सड़क के साथ नाले व ढक्कन का भी निर्माण कराया गया है. नाले का लिंक भी मारूफगंज के बड़े नाले से जुड़ा हुआ है. लेकिन यह सड़क किसी भी व्यक्ति अथवा परिवार के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है क्योंकि सड़क के पश्चिमी मुहाने पर उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाला बड़ा नाला स्थित है. लेकिन सड़क व नाले के उस जोड़ पर आज तक प्लेट नहीं डाला जा सका है. स्थिति यह है कि इस नयी सड़क पर सूअर व आवारा कुत्ते विचरते रहते हैं. आसपास के लोग भी घरों का कूड़ा-कचरा यहीं फेंकते हैं. हां, सड़क के चालू नहीं हो पाने का फायदा व्यवसायी विशेष को जरूर हो रहा है. जिनके गोदाम की गाड़ियां स्थायी रूप से उस सड़क पर लगी रहती हैं. इस बाबत मुहल्ले के दुकानदार सुनील कुमार अब तक नगर परिषद को दर्जनों बार आवेदन देकर नाले पर प्लेट लगा कर सड़क चालू कराने की मांग कर चुके हैं. लेकिन चार वर्षों में न तो नप अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि की ही तंद्रा भंग हुई है. सड़क 3 व 4- प्लेट के कारण बेकार पड़ी लाखों की सड़क व व्यवसायी के गाड़ियों का ठिकाना बनी यह सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें