आंतरिक संसाधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित सहरसा सदर. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर एडीएम उदय कृष्ण एवं राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा ने आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की. बैठक में विभिन्न विभागों के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध सौ प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया जाये. क्योंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है. वाणिज्यकर विभाग सहरसा और सुपौल अंचल मिलाकर वार्षिक लक्ष्य 94 करोड़ 63 लाख 62 हजार के विरुद्ध 56.86 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया है. परिवहन विभाग ने 11 करोड़ 91 लाख के विरुद्ध 63.90 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया है. इसी तरह मोटर यान निरीक्षक सहरसा ने 62 लाख रुपये लक्ष्य के विरुद्ध 18.11 प्रतिशत का संग्रह किया है. एडीएम ने इनके विरुद्ध विभाग को पत्र भेजने का निर्देश दिया है. उत्पाद विभाग द्वारा 56 करोड़ 57 लाख के विरुद्ध 74.03 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली शीघ्र कर ली जायेगी. भू-राजस्व में पांच करोड़ 85 लाख 32 हजार 601 वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 26.14 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया गया है. इसी तरह निबंधन विभाग ने 65 लाख के विरुद्ध 53.82 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया है. सैरात से 14 लाख 67 हजार 399 वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 38.28 प्रतिशत का राजस्व संग्रह हुआ है. खान एवं भूतत्व विभाग के सात करोड़ 37 लाख 20 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 54.86 प्रतिशत राजस्व संग्रह हुआ है. वन प्रमंडल ने आठ लाख रुपये राजस्व के विरुद्ध 64.12 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया है. सिंचाई राजस्व के संबंध में विभागीय अभियंता को प्रतिवेदन सुधार कर और वार्षिक लक्ष्य पूर्व के वर्ष पर आधारित राजस्व संग्रह का निर्देश दिया है. भूमि विकास बैंक के एक करोड़ 38 लाख 89 हजार वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 55 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया गया है. सहकारिता विभाग ने रिकार्ड वसूली की है जो वार्षिक लक्ष्य एक करोड़ 17 लाख के विरुद्ध 502.72 प्रतिशत की राजस्व संग्रह किया है. विद्युत विभाग को राजस्व संग्रह में तेजी लाने एवं बड़े बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस कर राजस्व संग्रह करने का निर्देश दिया गया है. वार्षिक लक्ष्य 84 करोड़ के विरुद्ध 120.33 प्रतिशत का राजस्व संग्रह किया गया है. बैठक में कृषि, मत्स्य, उद्योग विभाग की भी राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी समेत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल मौजूद थे. ——-डायन के आरोप में किया जा रहा प्रताड़ितसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा निवासी उमेश शर्मा ने गांव के ही कुछ लोगों पर पत्नी व उसे डायन बता कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह आरोप लगाकर मुझे जान से मारना चाहता है. जिसके कारण चार दिनों से घर छोड़कर भटक रहा हूं. उन्होंने आरोपियों पर मैला पिलाने व नंगा घुमाने की तैयारी करने की भी बात कही है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. यदि इस तरह की कोई बात सामने आते है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.—————————————-एसपी के निर्देश पर मामला दर्जपीडि़ता ने की थी सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पर मामला दर्ज नही करने की शिकायत सहरसा सिटी. खड़गपुर निवासी रूबी देवी ने एसपी को आवेदन देकर सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पर मुकदमा दर्ज नही करने की शिकायत की. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि वह सपरिवार रेलवे की जमीन पर रहती है. गांव के नारायण यादव, सरस्वती देवी, पप्पू यादव, अजो यादव, भिंगो यादव बीते तीन दिसंबर को तोड़फोड़ कर सारा सामान लूट लिया. जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर घर के आंगन में लगे वृक्ष को काट कर फेंक दिया. जिसका आवेदन देने ओपी गयी तो कोई सुनवाई नही हुई. मामले का आवेदन रेलवे थाना में भी दिया. लेकिन दोनो थाना प्रभारी टालमटोल कर व विपक्षी से पैसा लेकर मुकदमा दर्ज नही किया. कार्रवाई नही होने से विपक्षी का हौसला बुलंद है. सभी दबंग प्रवृति के आदमी हंै. हमलोगो के साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है. ———-दो दिवसीय मकर संक्रांति मेला की तैयारी पूरी भेलवा में आयोजित मेले में कई प्रदेशों के पहलवान दंगल कुश्ती में लेंगे भागसहरसा सदर. सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के भेलवा गांव में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस वर्ष भी मेले की भव्यता व आकर्षण के लिए दो दिनों तक दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया है. मेला कमेटी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी दंगल कुश्ती में बिहार के साथ-साथ यूपी, राजस्थान, दिल्ली सहित कई प्रदेशों की पुरुष व महिला पहलवान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में दंगल कुश्ती के अलावे आंचलिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. मेला कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि इस मौके पर स्थानीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर के साथ-साथ सिमरी बख्तियारपुर विधयक दिनेशचंद्र यादव, सहरसा विधायक अरूण कुमार यादव, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, मेले मंे उपस्थित होकर मेले की शोभा को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. —————लोड के आधार पर ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य प्रारंभ सहरसा शहर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लोड के अनुसार कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है. कार्यपालक अभियंता विद्युत मुकेश नंदन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लगभग 25 ट्रांसफार्मरों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत बेंगहा, चैनपुर, पड़री, सिमरी बख्तियारपुर बाजार में लगे सौ केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर वहां दो सौ केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. श्री नंदन ने बताया कि अन्य चिह्नित गांवों में भी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जा रहा है. ———–डीएओ ने जिले के सभी कर्मियों के साथ की बैठक चक्रवाती तूफान में अनुदान से वंचित किसानों को दो दिनों के अंदर दें अनुदान सहरसा शहर. जिला कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी बीएओ, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में कृषि विभाग की योजना, रबी मौसम में जीरो टिलेज प्रत्यक्षण, मक्का प्रत्यक्षण, बोरो गरमा, मक्का, सरसों, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना आदि के संबंध में लगाये गये प्रत्यक्षण की जानकारी ली गयी. वहीं चक्रवाती तूफान में प्रभावित किसानों को कहरा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, बनमा ईटहरी में शत-प्रतिशत उपलब्धि जबकि शेष बचे प्रखंडों में दो दिनों के अंदर बीडीओ के माध्यम से व्यय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीजल अनुदान मद में शेष बचे राशि का वितरण का बची राशि चलान के माध्यम से जमा करने का निर्देश दिया गया. मिट्टी नमूना 70 प्रतिशत ही जमा हो सका है. शेष बचे नमूने दो दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया. बैठक में जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह ने 50 प्रतिशत अनुदान पर सूक्ष्म पोषक तत्व, पौधा संरक्षण रासायन, खरपतवार नाशी 500, जिप्सम, सफल्फर, जैव उर्वरक 300 हेक्टेयर अधिकतम 600 रुपया अनुदान अनुमान्य है. इसकी जानकारी क्षेत्र के कर्म इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों को लाभ पहुंचायें. उन्होंने 50 प्रतिशत अनुदान पर वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यांत्रिकीरकरण अनुदान व 19 व 20 जनवरी को लगने वाले किसान मेला में भाग लेने की बात कही. ——————खाद्यान्न आपूर्ति को ले दिया आवदेन बैजनाथपुर. सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के अगजेवा पंचायत वार्ड नं.-7 निवासी डिलर पवन प्रसाद यादव के द्वारा मनमानी करने का सैकड़ों लाभार्थीयों ने खाद्यान्न समय पर नहीं मिलने के लिए आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहरसा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सौरबाजार को दिये आवेदन में कहा है कि डिलरों के मनमानी से सितम्बर से लेकर दिसम्बर 2015 तक का खाद्यान्न नहीं वितरण किया गया। अगर वितरण भी किया गया है तो गेहूं जिसका कूपन भी ले लिया गया। लाभार्थी सिकंदर यादव, प्रकाश यादव, बिन्देश्वरी यादव, चंदू यादव, महेन्द्र यादव, कैलाश यादव, पिंकी देवी, काला देवी, रानी देवी सहित सैकड़ों लाभार्थी ने कहा कि अगर डीलर की मनमानी नहीं हटी तो प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
आंतरिक संसाधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
आंतरिक संसाधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित सहरसा सदर. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर एडीएम उदय कृष्ण एवं राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा ने आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की. बैठक में विभिन्न विभागों के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि वार्षिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement