17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासवी ने किया फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण

नासवी ने किया फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण सहरसा मुख्यालय. फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है. राज्य सरकार 42 शहरों में एनजीओ नासवी के माध्यम से सर्वेक्षण करा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के संरक्षण में 08 […]

नासवी ने किया फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण सहरसा मुख्यालय. फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है. राज्य सरकार 42 शहरों में एनजीओ नासवी के माध्यम से सर्वेक्षण करा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के संरक्षण में 08 दिसंबर से चल रहा सर्वेक्षण कार्य संपन्न हुआ. सर्वेक्षण में नासवी के प्रतिनिधि व फुटपाथ विक्रेता समिति के पदाधिकारी शामिल रहे. प्रत्येक वेंडर से निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें समिति का सदस्य बनाया गया. सर्वेक्षण कार्य में फुटपाथ विक्रेता समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साह, सचिव विनोद कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, सदस्य राजेश कुमार साह, वायोमेटिक ऑपरेटर अर्चना कुमारी व नासवी प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह शामिल थे. ————————शर्मनाक है मालदा व पूर्णिया की घटना : विहिपसहरसा मुख्यालय. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शारदाकांत झा ने पूर्णिया व मालदा में हुई सांप्रदायिक घटना को शर्मनाक बताते राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच सांप्रदायिक शक्तियों ने भी अपनी दुश्चलन का प्रयोग शुरू कर दिया है. पूर्णिया के बायसी थानेपर जिस तरह समुदाय विशेष के 15 से 20 हजार लोग पहुंच आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, वह प्रशासन के लिए शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि आरोपी कमलेश तिवारी पर यूपी सरकार क्षरा रासुका लगाया गया है. इसके बावजूद समुदाय विशेष केलोगों ने उसके सिर इनाम की घोषणा क र भावनाओं को भड़काया है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि क्या थानों पर हमला करने व धार्मिकउन्माद फैलाने वाले वैसे लोगों के विरुद्ध रासुका नहीं लगाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की अपील की है. ————दुकान खाली करने के आदेश को बताया गलतकहा, ऐसा करना सुपर बाजार के मूल उद्देश्य से हटना होगासहरसा मुख्यालय. सुपर बाजार व्यापारिक संघ ने डीएम को आवेदन देकर नजारत उपसमाहर्ता द्वारा दुकान खाली करने के लिए दिए गए नोटिस कोगलत बताया है. दुकानदारों ने कहा हे कि ऐसा करना प्रशासन के सुपर बाजार के मूल उद्देश्यों से हटना होगा. दिए आवेदन में दुकानदारों ने कहा है कि सुपर बाजार प्रबंधन समिति में आवंटित दुकानों का दो प्रतिनिधि सदस्य का कभी प्रतिनिधित्व नहीं लिया गया. समिति द्वारा बाहरी हिस्सों की मरम्मत व रंगाई, सड़क, नाली, पानी, स्नानघर, पेशाबघर, बिजली व शौचालय की व्यवस्था कभी नहीं की गयी. अभी तक पट्टेधारों से एकरारनामा नहीं हुआ है. दुकान 25 वर्षों के लिए लीज पर दुकान दिए जाने के बइाद तीन वर्षों के लिए नवीकरण किया जाना था. लेकिन नहीं किया गया. सुपर बाजार के सामने बनाये गए लोक बाजार को नहीं बसाया जा सका. दुकानदारों ने उपसमाहर्त्ता के नोटिस पर पुनर्विचार करने सहित नवीकरण करने एवं बकाया राशि किस्त में देने की अनुमति देने की मांग की है. आवेदन देने वालों में रवींद्र कुमार सिन्हा, परमेश्वर चौधरी, सोहन कुमार मिश्र, संत कुमार मिश्र, नीलम देवी, निरंजन सिंह, नीरज सिंह, रंजीत कुमार, मुकुंद कुमार सिंह, सुरेश भगत सहित दर्जनों अन्य दुकानदार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें