29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण हटाने पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश श्मशान की जमीन को अतिक्रमणकारियों ने घेरने का किया प्रयाससीओ व थाना प्रभारी ने कार्य को रुकवाया पुलिस को झेलना पड़ा विवाद, कहा दर्ज की जायेगी रिपोर्टप्रतिनिधि, सहरसा शहरस्थानीय कहरा कुटी के निकट अनाबाद बिहार सरकार की गैरमजरूआ आम जमीन को कुछ परिवारों द्वारा अतिक्रमण कर दीवार […]

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश श्मशान की जमीन को अतिक्रमणकारियों ने घेरने का किया प्रयाससीओ व थाना प्रभारी ने कार्य को रुकवाया पुलिस को झेलना पड़ा विवाद, कहा दर्ज की जायेगी रिपोर्टप्रतिनिधि, सहरसा शहरस्थानीय कहरा कुटी के निकट अनाबाद बिहार सरकार की गैरमजरूआ आम जमीन को कुछ परिवारों द्वारा अतिक्रमण कर दीवार खड़ा करने का प्रयास किया गया. जिसका विरोध करते लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उक्त स्थल पर पहुंच निर्माण कार्य बंद कराया. अंचलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि रिकार्ड में यह श्मशान के नाम से गैरमजरूआ आम बिहार सरकार की लगभग 11 कट्ठा जमीन है. जिस पर किसी तरह के निर्माण कार्य को पूर्व में ही रोक दिया गया था. उन्होंने बताया कि कलीमउद्दीन, निजामुद्दीन आदि से किसी भी प्रकार के निर्माण नहीं करने की पूरी हिदायत दे दी गयी थी. साथ ही उनलोगों से लिखित सहमति भी ले ली गयी थी. उन्होंने कहा कि छह जनवरी के उनके कोर्ट में हाजिर हो उनलोगों ने निर्माण नहीं करने की बात कही. लेकिन ये लोग चुपके से उक्त जमीन पर पक्का निर्माण करने लगे. जिसकी सूचना मिलने पर कार्य को कार्यस्थल पहुंच रोका गया. उन्होंने कहा कि उक्त लोगों द्वारा पूर्व में कटाई गयी जमीन को रसीद को पहले ही रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कार्य स्थगन आदेश के उल्लंघन को लेकर इन सबों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. साथ ही अतिक्रमित जमीन को खाली करा लिया जायेगा. कार्य रोकने पहुंचे अंचलाधिकारी व सदर थानाध्यक्ष को अतिक्रमणकारियों के विरोध को झेलना पड़ा. बड़ी संख्या में महिलाएं उक्त जमीन को अपने पूर्वजों की जमीन बता रही थी. मालूम हो कि इस जमीन का विवाद वर्ष 2012 से ही कोर्ट में चल रहा था. जिसको लेकर नवंबर 2015 में प्रखंड कर्मचारी के स्थलीय जांच व रिकार्ड अवलोकन करने के बाद जमीन को गैरमजरुआ आम श्मशान जमीन कही गयी थी. फोटो- पुलिस 12 – लोगों को समझाते सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें