28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरौली ने सरडीहा को एक विकेट से हराया

भरौली ने सरडीहा को एक विकेट से हराया सहरसा शहर. भरौली में आयोजित टीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में आरजेसीसी सरडीहा व टीसीसी भरौली के बीच मैच का आयोजन किया गया. भरौली की टीम ने टास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरडीहा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कृष्णा […]

भरौली ने सरडीहा को एक विकेट से हराया सहरसा शहर. भरौली में आयोजित टीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में आरजेसीसी सरडीहा व टीसीसी भरौली के बीच मैच का आयोजन किया गया. भरौली की टीम ने टास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरडीहा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कृष्णा सिंह के 71 रन व सचिन ने 33 रनों के सहयोग से 196 रन बनाया. जवाब में उतरी भरौली की टीम ने संजय के 36 रनों के सहयोग से 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन आफ द मैच का पुरस्कार 19 रन देकर चार विकेट लेने वाले सूरज को दी गयी. सोमवार को रहुआ टीम तथा सुपर स्टार सहरसा के बीच मैच खेला जायेगा. मैच में विक्रांत सिंह, सुधीर सिंह, प्रशांत सिंह, श्यामु, तरुण सिंह आदि ने अपना-अपना सहयोग दिया. फोटो-क्रिकेट 16- विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि———मोबाइल दुकान में चोरी, धराया सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी चौक पर संचालित संतोष तिवारी के मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरी कर ली गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा कि बीते आठ जनवरी को दुकान बंद कर घर गया. खाना खाकर वापस आने पर देखा कि दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और कुछ सामान गायब था. सेंधमारी में प्रयोग किये गये खंती, गमछा व बोरा फेंका हुआ था. खोजबीन के दौरान खेत में पंखा व बुफर फेंका हुआ मिला. इसी दौरान मुन्ना शर्मा के घर से फोटोकापी मशीन, तीन मोबाइल बरामद हुआ. जबकि 12 मोबाइल नहीं मिला. लोगों के सहयोग चोर व सामान को पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द किया गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ————अगलगी में चार घर जलेपतरघट. पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के विरवा बस्ी के वार्ड नंबर 17 में रविवार की दोपहर लगी आग में एक ही परिवार के चार सदस्यों के अलग-अलग घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगने के कारण घर के पास राख से निकली चिंगारी की वजह से हुआ. जिसमें देखते ही देखते मनोरंजन यादव, पंकज यादव, मसोमात सावित्री देवी, रासमैन देवी के घरों को अपने चपेट में ले लिया. तेज हवा के कारण आग की लपटें तेज हो गयी. यह संयोग था कि दिन होने के कारण खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा आलू के खेत में पटवन किया जा रहा था. उसी पंपसेट के द्वारा सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिसके कारण अधिक जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, राजद नेता महेन्द्र चरण यादव व अन्य घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को ढ़ांढ़स देते हुए पीडि़त परिजनों को सहायता की मांग अंचल प्रशासन से की है. पीडि़त मनोरंजन ने पस्तपार शिविर प्रभारी एवं सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. ———बाल दीदी संघ की बैठक पतरघट. अपनी मांगों के समर्थन में बाल दीदी संघ की शनिवार को मध्य विद्यालय पतरघट के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित प्रदेश बाल दीदी संघ अध्यक्षा रेखा कुमारी ने कहा कि उच्च न्यायालय में दायर सीडब्ल्यूजेसी नंबर-2155 वर्ष 2012 में पारित आदेश के तहत बाल दीदी की सेवा समायोजित करने का आदेश सरकार को दिया गया था. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में बाल दीदी की नियुक्ति सरकार द्वारा की गयी थी. जिसे वर्ष 2012 में सरकार ने स्थगित कर हटा दिया गया. इस पर उच्च न्यायालय का शरण लिया गया. उन्होंने इस आलोक के संबंध में समायोजन की मांग की. उन्होंने सरकार को आगाह किया कि मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर बाल दीदी रेणु कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रूमा कुमारी, रंजना कुमारी, अंजना कुमारी, नूतन, मंजू, किरण, साधना सहित अन्य मौजूद थी. ———विधायक का किया अभिनंदनबनमा इटहरी. प्रखंड क्षेत्र के खुरेसान में रविवार को स्थानीय विधायक रत्नेश सादा का नागरिक अभिनंदन किया गया. विधायक का लोगों ने पाग व चादर से सम्मान किया. राजद के प्रदेश महासचिव जफर आलम की अध्यक्षता व पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र यादव के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्थानीय नेता सहित लोग शामिल हुए. ——बच्चों को किया गया जागरुक बैजनाथपुर. सौर बाजर प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित गौरवशाली पब्लिक स्कूल-सह- कोचिंग सेंटर ईटहरा मंे प्राचार्य आलोक कुमार ने रविवार को सभी छात्र-छात्राओं से स्वच्छता बनाये रहने को लेकर एक दिवसीय बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रभात कुमार ने की. प्राचार्य श्री कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं से बताया कि स्वच्छता बनाये रखने से सिर्फ वतावरण ही नही बल्कि हमारा शरीर और मन भी स्वच्छ रहता है. इस मौके पर डी़एल़ कॉलेज बैजनाथपुर के प्राचार्य राजकिशोर यादव, राजीव रंजन, चन्द्रभूषण साह, ललन कुमार भारती सहित अन्य मौजूद थे. —–पंचायत में शुरू है चुनावी चर्चा बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही प्रतिनिधि बनने का मंशा पाले हुए व्यक्ति पंचायत चुनाव को लेकर अभी से जनता की नब्ज टटोलने लगे हैं. कई लोग मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद पद के लिए प्रतिनिधि के रुप में अपने आप को जनता के सामने प्रोजेक्ट कर चुके है. कई उम्मीदवार अंदर खाने में रहकर अपने स्थिति का आकलन कर रहे हैं. ——–छात्रावास में बैठक आयोजित सहरसा नगर. भीमराव आंबेडकर छात्रावास में रविवार को छात्रों की एक आवश्यक बैठक छात्र नायक संजय पासवान की उपस्थिति व मुकेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार पासवान, गौतम पासवान, नंद कुमार, रूपेश भारती, जयप्रकाश, बबलू, विकास, भंडारी कुमार, मुरारी, सुबोध, आवेश, अमित, श्रवण, अनिल, शशि, प्रमोद, पंकज, महानंद, शिवशंकर, संजीव, दुर्गा, विकास, रविन्द्र, ओमप्रकाश, मिंटू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें