25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशक्षिण शुरू

ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू महिषी. ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर ब्लॉक प्लानिंग कमेटी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पंचायत सचिवों, इंदिरा आवास सहायकों, विकास मित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित प्लानिंग कमेटी के अन्य कर्मियों को पंचायत के विकास में उनकी भूमिका […]

ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू महिषी. ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर ब्लॉक प्लानिंग कमेटी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पंचायत सचिवों, इंदिरा आवास सहायकों, विकास मित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित प्लानिंग कमेटी के अन्य कर्मियों को पंचायत के विकास में उनकी भूमिका व कर्तव्यों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षक मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद 10 जनवरी से छह फरवरी तक अधिकृत कर्मी पंचायतों में वार्ड वार सर्वेक्षण कर विकास योजनाओं को सूचीबद्ध करेंगे. पुन: नौ, 10 व 11 फरवरी को ग्राम सभा का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जाना है. प्रशिक्षण में मौजूद बीडीओ डॉ अमित कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को प्रशिक्षण में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुकूल ससमय कार्य निष्पादन की नसीहत देते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी. प्रशिक्षण में जेई द्वय विनय कुमार, मो सैफुल्ला, पंचायत सचिव लालबहादुर सिंह, तपेश कुमार, रंजीत सिंह, नंदन साह सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे. दो दिनों से कार्य बाधित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय आरटीपीएस प्रभारी रंजन टोपो ने बताया कि दो दिनों से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा नहीं रहने के कारण सौर बाजार प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आरटीपीएस का संपूर्ण कार्य बाधित है. जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र से लेकर सभी महत्वपूर्ण कार्य इंटरनेट से ही संबंधित है. पूर्ण रूप से ऑनलाइन का कार्य ठप हो चुका है. इसके कारण इंदिरा आवास का भी कार्य नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर सौर बाजार से जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र लेने में महिला एवं नि:शक्त व्यक्तियों को अगर किसी भी प्रकार का असुविधा हो रही है तो आरटीपीएस प्रभारी से संपर्क कर परेशानी से बचें. टेस्ट परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को नहीं दें भरने फार्म बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के पुरानी हाईस्कूल सौर बाजार का डीपीओ योगेन्द्र यादव ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ग-9-10 के एससी-एसटी, बीसीआई सहित अन्य छात्र-छात्राओं से बैंक खाता नंबर, आईएफसीआई कोड, ई-मेल नंबर जमा करवायें. सभी छात्र-छात्राओं का खाता नहीं है तो अभिभावका का खाता नंबर लेकर अविलंब दें. सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति खाता में ही जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा नहीं दी है. उन छात्र-छात्राओं को फार्म नहीं भरने दें. प्रधानाध्यापक उदय साफी ने सभी छात्र-छात्राओं को हिदायत देते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राएं जांच परीक्षा नहीं दी है. वे फार्म नहीं भर पायेंगे.राशि वितरित नहीं करने के विरोध में डीएम को आवेदन नवहट्टा. हाटी पंचायत के मुरलीपुर के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीपुर के प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है. मुरलीपुर के राजकुमार पटेल, शिव कुमार मंडल, नवल किशोर यादव, विद्यानंद कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 2012-13 व 2014-15 में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया है. इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने बताया कि वर्ष 2014-15 में तीन लाख 72 हजार 600 रुपये का व वित्तीय वर्ष 2015-16 में 446 बच्चे को पोशाक मद में दो लाख 43 हजार 800 रुपये व छात्रवृत्ति मद में दो लाख 25 हजार तीन सौ रुपये का वितरण किया गया है. इसका उपयोगिता बीआरसी में जमा कर दिया गया है. जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्जनवहट्टा. पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद में एकाढ़ गांव के बबलूकांत ठाकुर पर अमरेश यादव एवं उसके अन्य सहयोगियों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बबलूकांत पीएचसी में इलाजरत है. पीएचसी में ही पुलिस को दिये फर्द बयान के आधार नवहट्टा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बयान में बबलूकांत ने बताया है कि वह अपने भाई पप्पूकांत ठाकुर के साथ पटना जाने के लिए कोसी एक्सप्रेस पकड़ने सहरसा जा रहा था. रास्ते में ही अमरेश यादव, विजय यादव, जीवछ यादव, आशीष यादव, राजेश, अरूण एवं लालबहादूर यादव ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. उर्दू शिक्षक का हुआ नियोजननवहट्टा. ग्राम पंचायत में दिये गये आवेदन के आलोक में मुरादपुर व कासिमपुर पंचायत नियोजन इकाई ने उर्दू शिक्षक का नियोजन कर दिया है. मुरादपुर के मुखिया मनोज पासवान ने बताया कि टीइटी उतीर्ण अभ्यर्थियों के आवेदन के आलोक में मेधा सूची तैयार कर नियोजन किया गया है. इसकी प्रतिलिपि डीइओ को भेजी जा रही है. डॉक्टर ने आदेशपाल पर कराया एफआइआरनवहट्टा. पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ एमएन साहू ने चतुर्थवर्गीय कर्मी संजीव जायसवाल के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में डॉक्टर ने बताया है कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिरीक्षक ने निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित संजीव जायसवाल की हाजिरी काट दी थी. इसके बाद से वह अक्सर अस्पताल में गाली-गलौज करता है व जान से मारने की धमकी देता रहता है. उन्होंने बताया कि संजीव के रवैये से उनकी प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें