15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से बढ़ता है आपसी सौहार्द व भाईचारा

खेल से बढ़ता है आपसी सौहार्द व भाईचाराबीडीओ ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कहा, खेल से बढ़ता है सौहार्द व भाइचारे का भावप्रतिनिधि, महिषी (सहरसा)क्षेत्र के सिरवार विरवार पंचायत के ईदगाह चौक गेमरोहो में कारू नीर प्रीमियर लीग-2016 की शुरुआत रविवार को हुई. बीडीओ डॉ अमित कुमार व सौर बाजार बीडीओ लालबाबू पासवान ने […]

खेल से बढ़ता है आपसी सौहार्द व भाईचाराबीडीओ ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कहा, खेल से बढ़ता है सौहार्द व भाइचारे का भावप्रतिनिधि, महिषी (सहरसा)क्षेत्र के सिरवार विरवार पंचायत के ईदगाह चौक गेमरोहो में कारू नीर प्रीमियर लीग-2016 की शुरुआत रविवार को हुई. बीडीओ डॉ अमित कुमार व सौर बाजार बीडीओ लालबाबू पासवान ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कारू नीर के व्यवस्थापक संजय कुमार के आयोजकत्व में संचालित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रखंड सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों के टीमों को आमंत्रित किया गया है. बीडीओ द्वय ने खेल के पहले दिन एनसीसी मैना व इएसएससीसी अन्हरी के खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते कहा कि खेल से आपसी सौहार्द, भाईचारा में वृद्धि होती है. खिलाड़ियों को खेल अनुशासन का अनुपालन करते अपनी लगन व मेहनत का प्रदर्शन कर लक्ष्य की प्राप्ति का सद्प्रयास करना चाहिये. उद्घाटन समारोह को स्थानीय मुखिया सुनैना देवी, पंसस मो सुल्तान, पंडित नारायण झा, गुलाम रब्बानी सहित अन्य ने संबोधित किया. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रगति क्लासेस के संचालक नंदन कुमार व स्वस्ति हीरो बलुआहा के डीलर सुमन कुमार शर्मा ने पारितोषिक की घोषणा करते खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की. मौके पर नारायण सिंह, मो नईम उद्दीन, अंपायर मो सलाउद्दीन व संतोष कुमार, मो आशिक, नजरे आलम, राहुल, फिरोज, दीपक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें