अगवा लड़की को पुलिस ने किया बरामद 30 दिसंबर से ही पहाड़पुर से गायब थी लड़कीलड़की के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मामलासिमरी नगर/बलवाहाटअनुमंडल अंतर्गत पहाड़पुर बाजार से शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बलवा हाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने 30 दिसम्बर को अगवा हुई लड़की को छापेमारी कर बरामद कर लिया़ वहीं आरोपी नाबालिग राजीव साह भागने में सफल रहा़ ज्ञात हो कि नाबालिग लड़की के पिता ने बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमे कहा था कि 30 दिसम्बर की सुबह शौच करने वह घर से बाहर गयी थी और इसी दौरान गांव के ही पांडव साह के 14 वर्षीय पुत्र राजीव साह एवं उसके मित्र दिलीप सादा ने जबरन मोटर साइकिल पर बैठा उसे लेता गया़ मामले में लड़की के पिता ने छह लोगों को आरोपी बनाया था़ वहीं 31 दिसंबर की रात लड़की पक्ष और लड़का पक्ष के बीच तनाव पैदा ह गया था. इसके बाद सिमरी डीएसपी अजय नारायण यादव सहित बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद,आरक्षी निरीक्षक आर के शरण,ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार, चिड़ैया प्रभारी द्रवेश कुमार भवदेवा गांव जाकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद गांव में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था़ लड़की की बरामदगी के लिए भी छापेमारी जारी थी. इसी दौरान शनिवार की रात पुलिस को लड़की को बरामद करने में सफलता मिली. … लड़की को महिला थाना सहरसा के हवाले कर दिया है, जहां से उसे कोर्ट में उपस्थापित किया जायेगा़सुमन कुमार, ओपी अध्यक्ष, बलवा हाट
BREAKING NEWS
अगवा लड़की को पुलिस ने किया बरामद
अगवा लड़की को पुलिस ने किया बरामद 30 दिसंबर से ही पहाड़पुर से गायब थी लड़कीलड़की के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मामलासिमरी नगर/बलवाहाटअनुमंडल अंतर्गत पहाड़पुर बाजार से शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बलवा हाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने 30 दिसम्बर को अगवा हुई लड़की को छापेमारी कर बरामद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement