21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित बाइपीएम स्कूल चकला में पुराने साल की विदाई व नया साल के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पटना से आये कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने कहा कि वाइपीएम […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित बाइपीएम स्कूल चकला में पुराने साल की विदाई व नया साल के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पटना से आये कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने कहा कि वाइपीएम के प्राचार्य त्रिभुवन कुमार समाज के लिए एक अलग सोच रखते हैं. मौके पर अन्नू कुमारी, परंतु कुमारी, शिखा, पिंकी, रीमा, जयजयराम, मिथिलेश, रमेश, मनोज सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. पटना से आये कलाकार अनिषा भारती एवं शिल्पी कुमारी ने भी एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. निधन पर शोक बैजनाथपुर. भाजपा पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष सह लगमा पंचायत के मुखिया प्रभाषचंद्र झा उर्फ नूनू झा के असामयिक निधन पर निदेशक बिस्कोमान बिहार पटना सह सौर बाजार व्यापार मंडल बैजनाथपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने शोक व्यक्त किया है. प्रभाष चंद्र झा के असामयिक मौत को लेकर मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में शोकसभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता गम्हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात कुमार अस्थाना उर्फ पप्पू साह ने की. बैठक में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बैठक में स्थानीय मुखिया पंकज कुमार, ललन कुमार भारती, समाजसेवी युवा फाउंडेशन क्लब के सचिव जयजय राम, रमेश कुमार रमण, अरुण कुमार यादव, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर के प्राचार्य मधुसूदन मंडल, डॉ सुरेश मेहता, डॉ अभिनव प्रकाश आदि उपस्थित थे. आरोपी गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना में दर्ज एक मामले के आरोपी झपड़ा टोला निवासी मो वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में मामला दर्ज था. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. सेवानिवृति पर शाखा प्रबंधक को दी गयी विदाईसत्तर कटैया. उतर बिहार ग्रामीण बैंक, सतर शाखा प्रबंधक मो अल्लाहउद्दीन साबीर के सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक शशिनाथ चौधरी ने पाग, माला एवं सेवानिवृत्ति लाभ का चेक देकर उन्हें विदाई देते हुए कहा कि शाखा प्रबंधक साबीर जी के सेवाकाल को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने बैंक एवं ग्राहकों की बहुमूल्य सेवा जो दिया है उसके लिये उन्हें बाद में भी याद किया जायेगा. विदाई के समय बैंक से जुड़े हुए सभी कर्मियों एवं ग्राहकों की आंखें नम थी. उपक्षेत्रीय प्रबंधक जवाहर गुप्ता ने कहा कि मो साबीर का बैंकिंग क्षेत्र में सराहनीय योगदान रहा जिसका जीता जागता उदाहरण यहां की जनता के प्यार एवं स्नेह के रूप देखा जा सकता है. शाखा प्रबंधक की सेवानिवृत्ति के बाद तत्काल प्रभाव से बैंक अधिकारी ब्यूटी कुमारी को प्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है. समारोह में बीके सिंह, विपिन पीवाल, कार्यालय सहायक चंदन कुमार, संदेश वाहक राणाबहादुर सिंह,बैंक मित्र संजय कुमार, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, स्थानीय महेन्द्र प्रसाद यादव, प्रभाष कुमार, अरुण कुमार, विपिन कुमार, सतीश कुमार यादव, राजेंन्द्र राय सहित कई मौजूद थे.फोटो-विदायी 7- रिटायर होने पर बैंक मैनेजर को विदायी देते कर्मी क्रिकेट टूर्नामेंट सत्तर कटैया. पंचगछिया फुटबाल खेल मैदान के प्रागंण में शनिवार से मां दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया एवं प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से किया. प्रियव्रत हाईस्कूल पंचगछिया के वर्षगांठ पर आयोजित इस टूर्नामेंट में कई जिलों की टीम भग लेगी. कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश महतो, नगर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमराज मुन्ना, प्रितेश सिंह सोनू, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद वर्मा, ब्रजेश महतो सहित अन्य मौजूद थे. पीडि़त परिजनों से मिल कर दिलाया भरोसासत्तर कटैया. दिसंबर 2015 में सत्तर कटैया-बिहरा मार्ग पर मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर हुई पटोरी निवासी गोविन्द कुमार की मौत के बाद जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया ने उसके परिजनों से मिल कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पीडि़त परिजनों ने बताया कि लाल मोहन सिंह के ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत हुई थी. बिहरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. जदयू जिलाध्यक्ष ने एसपी से मिल कर कार्रवाई को तेज किये जाने की बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, हेमराज मुन्ना,ब्रजेश महतो सहित अन्य मौजूद थे.धूमधाम से किया नव वर्ष का स्वागतसत्तर कटैया. नववर्ष का स्वागत प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से किया गया. विभिन्न मंदिरों में मौके पर पूजा-अर्चना तथा भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया. लोगों ने एक दूसरे को मिलकर तथा दूरभाष से भी नववर्ष की शुभकामना दी. कई लोग ने पिकनिक मनाने घर से बाहर भी गये. प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग मटेश्वर धाम, उग्रतारा स्थान, कारू खिड़हरि स्थान, मत्स्यगंधा तथा गणपतगंज बिष्णुपद मंदिरों में पूजा करने गये. सभी नववर्ष को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. बाइक किया लांच नवहट्टा. स्थानीय बस स्टैंड में अनामिका हीरो सहरसा ने हीरो स्पेलेंडर-प्रो को लांच किया. उद्घाटन सहरसा पूर्वी के सरपंच रामप्रभा देवी ने किया. अनामिका हीरो सहरसा के कुणाल राज ने बताया कि स्पेलेंडर-प्रो की कीमत 58 हजार रुपये है जो 40 प्रतिशत के डाउन पेमेंट पर भी उपलब्ध होगी. मौके पर प्रमोद मल्लिक, आलोक कुमार, गोपाल खां, प्रणव प्रताप, सफीउल्लाह कारी, नारायण सदा, मो चांद, फजलु रहमान, मो छोटू सहित अन्य मौजूद थे. जनता दरबार नवहट्टा. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर सीओ डॉ शफी अख्तर, थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, सीआई अर्जुन पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें