23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्धन का जीवन देश की अखंडता को रहा समर्पित

बर्धन का जीवन देश की अखंडता को रहा समर्पित वामपंथी नेता एबी बर्धनके निधन पर सीपीआइ कार्यालय में शोकसभा आयोजितसहरसा मुख्यालयवरिष्ठ वामपंथी नेता एबी बर्धन के निधन पर गांधी पथ स्थित सीपीआइ कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में हुई शाेक सभा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों […]

बर्धन का जीवन देश की अखंडता को रहा समर्पित वामपंथी नेता एबी बर्धनके निधन पर सीपीआइ कार्यालय में शोकसभा आयोजितसहरसा मुख्यालयवरिष्ठ वामपंथी नेता एबी बर्धन के निधन पर गांधी पथ स्थित सीपीआइ कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में हुई शाेक सभा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते एबी बर्धन के पूरे जीवन को देश की अखंडता के लिए समर्पित बताया. श्री नारायण ने कहा कि 1994 से 2012 तक लगातार सीपीआइ के महासचिव रहे बर्धन ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के जीवी पंत अस्पताल में आखिरी सांस ली. वामपंथी एकता के साथ वामजनवादी एकता की मजबूती के लिए वे जीवन पर्यंत संघर्षशील रहे. छात्र नेता से राजनीति शुरू करते बर्धन बिजली मजदूर यूनियन के ऑल इंडिया अध्यक्ष भी बनाये गए थे. सहरसा के पार्टी कार्यालय में शहीद जय प्रकाश यादव की मूर्ति का अनावरण भी उन्हीं के हाथों हुआ था. शोकसभा में पूर्व विधायक जदयू नेता गुंजेश्वर साह, जाप नेता हरिहर गुप्ता, राम सुंदर साहा, सीपीआइ के राजेंद्र महतो, चंद्रशेखर ठाकुर, रमेंश सिंह, कृष्णा प्रसाद साह, रामविलास साह, प्रभु लाल दास, भवेश यादव, शंकर कुमार, चौसन कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, राम कुमार दास, दीप नारायण तांती, कुणाल किशोर, संजय पासवान, ललन पासवान, बंटी कुमार, एंथोनी कुमार, चुन्नू सिंह, प्रो लखन सिंह, हृदय नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- सीपीआइ 3- एबी बर्धन को श्रद्धांजलि देते विभिन्न दलों से जुड़े लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें