36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मिाण कार्य की जांच की मांग

निर्माण कार्य की जांच की मांग सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय, सिटानाबाद में 25 लाख की लागत से बन रहे भवन में अनियमितता को लेकर सिटानाबाद पंचायत के ग्रामीण व शिक्षा समिति अध्यक्ष मो शमसाद मो जियाकरहमान अब्दुल बारी मिरजा, पासीन बेग, मो शमसेर खॉ, मो मुस्तफा आदि के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त […]

निर्माण कार्य की जांच की मांग सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय, सिटानाबाद में 25 लाख की लागत से बन रहे भवन में अनियमितता को लेकर सिटानाबाद पंचायत के ग्रामीण व शिक्षा समिति अध्यक्ष मो शमसाद मो जियाकरहमान अब्दुल बारी मिरजा, पासीन बेग, मो शमसेर खॉ, मो मुस्तफा आदि के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसडीओ सुमन प्रसाद साह को देकर भवन निर्माण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन में बताया कि भवन निर्माण में धांधली की जा रही है. इस संबंध में एसडीओ सुमन प्रसाद साह से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.—छात्रवृत्ति का वितरण सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय में चकभारो में छात्रवृत्ति योजना के तहत सत्र 2014-15 में 319 छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी व अनिल कुमार ने वितरण किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस राशि का प्रयोग शिक्षण कार्य में करें. मौके पर ओम प्रकाश चौधरी, योगेंद्र यादव, अनिल कुमार, विरेन्द्र नारायण झा, भगलू साहु, तौकीर आलम, रंजन पटवे, किशोर कुमार, अनुग्रह झा, अभिषेक कुमार, रजनीश मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.—जयंती को लेकर बैठकसिमरी बख्तियारपुर. दो फरवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले जगदेव जयंती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक महेन्द्र नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि कोसी प्रमंडल प्रभारी डॉ भागवत प्रसाद मेहता ने उपस्थित लोगों से पटना चलने का आह्वान किया. बैठक में राजेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा, जगदीश सिंह, मुरारी, अजीत, संतोष मेहता आदि मौजूद थे. डीलर संघ की बैठकनवहट्टा. मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोली में डीलर संघ की बैठक रविवार को आहुत की गयी है. बैठक में सीओ डॉ शफी अख्तर भी भाग लेंगे. यह जानकारी डीलर संघ के अध्यक्ष हीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने दी. –बैलहा में हजारों की चोरी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बैलहा में चोरों ने 10 हजार की सामान सहित सरकारी कागजात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय बैलहा में आगे से पल्ला का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद गोदरेज का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. प्रधानाध्यापक प्रभारी रेखा कुमारी ने शुक्रवार को करीब नौ बजे दिन में जब विद्यालय पहुंची तो देखा तो ताला तोड़कर दूसरा ताला लगा हुआ था. उसी क्रम में प्रभारी रेखा कुमारी ने सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार व डीपीओ योगेन्द्र यादव को जानकारी दी. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इसके बाद डीपीओ योगेन्द्र यादव टूटा हुआ ताला एवं लगा हुआ ताला काव जांच पड़ताल किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय से बहुत सारी कीमती सामान लुटने का प्रयास किया. जिसमें सफल नहीं हो पाया. मालूम हो कि इस विद्यालय में पूर्व से ही चोरी करने का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं हुई. घटना के बाद प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार सहित शिक्षकगण ने विद्यालय की सुरक्षा पर कई सवाल किया जा रहा है. ===मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल महिषी. नववर्ष का आनंद लेकर घर वापसी क्रम में क्षेत्र के ऐना निवासी युवक द्वय अरुण राय व दिलीप सादा का मोटर साइकिल से बलुआहा मुख्य सेतु पर फूटपाथ रेलिंग से टकराने से चोट लगी. घायलों को लोगों ने महिषी थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा को तत्काल सूचना देकर बुलाया. स्थिति गंभीर देख दोनों चोटिल युवकों को सहरसा प्राथमिक उपचार में भेजा गया. ====शोक संवेदना नवहट्टा. भाजपा के कासिमपुर पंचायत अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी के निधन पर मंडल भाजपा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. संवेदना व्यक्त करने वालों में अजय कुमार सिंह बैजू, पंकज पाठक, सुबोध राम, मोहन झा, रणधीर कर्ण, अजय कुमार चौधरी, संदीप जायसवाल, कौशलेन्द्र कन्हैया, पंकज झा आदि शामिल हैं. —-छात्रवृत्ति राशि वितरित बनमा ईटहरी. मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया सुगमा के प्रधानाध्यापक श्रीकांत कुमार व शिक्षा समन्वयक दीनदयाल दिनकर के द्वारा योजना का लाभ दिया गया. जिसमें अध्यक्ष ओम प्रकाश सादा, सचिव दौना देवी, शिक्षक मीना कुमारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 का राशि दिया गया. —युवक के निधन पर शोक महिषी. महिषी निवासी समाजसेवी व लहटन चौधरी इंटर कॉलेज के व्याख्याता मदन मोहन ठाकुर उर्फ भगवानजी के द्वितीय पुत्र 24 वर्षीय रूपेश कुमार का दिल्ली में सड़क दुर्घटना में एक जनवरी को प्राणांत हो गया. दुर्घटना की खबर से परिवार सहित सारा समाज हतप्रभ व गमगीन हो गया. संस्कृति मिथिला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सचिव अरविंद सिंह, महिषी उत्तरी पंसस आदित्यनाथ झा, पूर्व पंसस जवाहर ठाकुर, भीमनाथ चौधरी, राधानाथ चौधरी, पत्रकार विजय महापात्रा, कुंदन मिश्र मनमन, प्रदीप, विनोद, कांगे्रस नेता प्रो अशोक झा, जदयू नेता विनय ठाकुर, महेन्द्र कुमार राय, डबल चौधरी आदि संवेदना व्यक्त करते परिजनों को धैर्य व संयम से रहने की बात कही. —प्रशिक्षण कार्यक्रम बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीरी चकला में संकुलाधीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों का एक दिवसीय आवर्ती प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में समन्वयक अनोज कुमार द्वारा विद्यालय में शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा की गयी. साथ ही वर्ग-सात से वर्ग-आठ के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण में व्यवस्थापक संजीव कुमार, प्राचार्य डॉ किशोर कुमार कौशल, संजय कुमार निराला, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें