समारोहपूर्वक दी गयी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई सहरसा सिटी. कहरा प्रखंड के उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ हीरा बाबू के सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को समारोह आयोजित किया गया. मुखिया चंद्रमोहन झा की अध्यक्षता व शिक्षक भवानंद खां के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीपीओ योगेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. बिना किसी दाग के सेवानिवृत्त होना बड़ी बात है. उन्होंने उनके कुशल व दीर्घायु जीवन की कामना की. वक्ताओं ने कहा कि श्री मिश्र के कार्यकाल में विद्यालय का चहुंमुखी विकास हुआ है. वह हमेशा विद्यालय कर्मी व छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे. इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा अंगवस्त्रम्, धार्मिक पुस्तकें व अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते प्राचार्य श्री मिश्र ने कहा कि विद्यालय कर्मी, विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय लोगों का जो सहयोग व मार्गदर्शन मिला उसे कतई भुलाया नहीं जा सकता है. कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदाशिव झा, सचिव गजेन्द्र प्रसाद यादव, ललितेश्वर झा, वरुण कुमार राज कुमार, अवनेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद साहु, दीपक कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- स्कूल 47- सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को विदाई देते अधिकारी
समारोहपूर्वक दी गयी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई
समारोहपूर्वक दी गयी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई सहरसा सिटी. कहरा प्रखंड के उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ हीरा बाबू के सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को समारोह आयोजित किया गया. मुखिया चंद्रमोहन झा की अध्यक्षता व शिक्षक भवानंद खां के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीपीओ योगेंद्र प्रसाद यादव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement