सहरसा सिटी : नया साल 2016 का जश्न मनाने की तैयारी लोगो ने पुरी कर ली है. वही प्रशासन ने भी हुड़दंगियों , अपराधियों व नशेरियों से निपटने के लिये पुरी तैयारी रहने का दावा किया है. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संजय पार्क, मत्स्यगंधा, एमएलटी कॉलेज, पॉलीटेकनिक कॉलेज में पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती की जा रही है. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे.
उन्होंने बताया कि गस्ती गाड़ी भी सड़कों पर चौकस रहेगी. उन्होने कहा कि एक जनवरी को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. गश्ती दल को हमेशा भ्रमणशील रहने को कहा गया है. नशेड़ियों को हिरासत में लेकर हाजत में बंद किया जायेगा.
भीड़ वाली जगहों की होगी वीडियोग्राफी : एसडीपीओ ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था है. सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. गश्ती दल व अन्य को संदिगध व्यक्ति व सामानों की जांच करने को कहा गया है. वही कई जवानों को गुपचुप तरीके से वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें हुड़दंग मचाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. वही गली -मुहल्लों में बाईक से पदाधिकारी व जवान नजर रखेंगे.
सघन जांच से होगा गुजरना : सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि नये साल में सुरक्षा अभूतपूर्व रहेगी. सभी चौक -चौराहो पर वाहनों की सघन जांच की जायेगी. सभी थानाध्यक्ष को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
परेशानी होने पर दें सूचना
पुलिस अधीक्षक – 9431822995
सदर एसडीपीओ – 943180055
सदर थानाध्यक्ष -9431822538