21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तकाली मेला: जलेबियां और अचार बुलाती है…

रक्तकाली मेला: जलेबियां और अचार बुलाती है… मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली धाम में लगा मेला पहुंचा परवान पर मेले में लगातार बढ़ रही है लोगों की भीड़प्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के मत्स्यगंधा में आयोजित रक्तकाली मेले की पहचान लगातार बढ़ रही है. मेले में शहर से लेकर गांव तक के लोग शरीक हो रहे हैं. मेले में […]

रक्तकाली मेला: जलेबियां और अचार बुलाती है… मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली धाम में लगा मेला पहुंचा परवान पर मेले में लगातार बढ़ रही है लोगों की भीड़प्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के मत्स्यगंधा में आयोजित रक्तकाली मेले की पहचान लगातार बढ़ रही है. मेले में शहर से लेकर गांव तक के लोग शरीक हो रहे हैं. मेले में मनोरंजन के साधनों के अलावा खाने-पीने की सभी व्यवस्था उपलब्ध है. मेले में बिक रही जलेबियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. तरह-तरह के खट्टे-मीठे अंचार भी लोगों के मुंह में पानी लाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरे प्रदेशों के हस्तशिल्प व घरेलू उत्पाद की वस्तु लोगों को आकर्षित कर रहे है. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि सुबह आठ बजे से देर शाम तक लोग मेला में जमा रहते हैं. उन्होंने बताया कि दिन के समय ग्रामीण व शाम होते ही शहर के लोग पहुंचने लगते है. महिलाओं को पसंद आ रही चूडि़यांचूडि़यों के लिए प्रसिद्ध यूपी के फिरोजाबाद में निर्मित चूडि़यों की बेहतरीन रेंज मेले में सजायी गयी है. जिसमें खासकर जड़ी वर्क से निर्मित हरी-हरी चूडि़यां महिलाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मेला घूम रही कनिका ने बताया कि बाजार में भी फिरोजाबाद की चूडि़यां मिलती है, लेकिन रक्तकाली मेले में लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध रहता है. चाट समोसा व भेलपुरी भीमेला में महिलाओं की पहली पसंद बनने वाली चाट समोसे व भेलपुरी की कई दुकान भी लगी हैं. मीना बाजार में हरेक माल के अलावे इलाहाबादी सामान उन्हें अपनी ओर खींचेगा. वहीं शौकीन लोग आसाम के फर्नीचर व कोलकाता के क्लौथ हाउस से मुंह नहीं मोड़ सकेंगे. मेले के आकर्षण में चाइनीज फूल व चप्पलों की दुकान भी यहां आने वाले लोगों को लुभाने के लिए तैयार है. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा मेला परिसर में लगे आइस्क्रीम पार्लर में भी लोग आइस का मजा परिवार के साथ ले रहे हैं. फोटो- मेला 8- मेले में लगा जलेबी क काउंटरफोटो- मेला 9- बटाटापुरी खाती युवतियांफोटो- मेला 10 व 11- श्रृंगार प्रसाधन के काउंटर पर महिला व युवतीफोटो- मेला 12- मेले में लगा अंचार का स्पेशल काउंटरफोटो- मेला 13- फैंसी सैंडिल खरीदती युवतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें