हादसे में एक ही परिवार के छह की मौतबोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्करलखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर अलीनगर लाइन होटल के पास की घटनाबोलेरो मुंगेर से गिरिडीह जा रही थीबोलेरो चालक को छोड़कर सभी सवार की घटना स्थल पर ही मौतमरनेवाले सभी गिरिडीह जिले के थे रहनेवाले बोलेरो चालक पुलिस हिरासत में फोटो संख्या:01-सूर्यगढ़ा थाना में शव के पास लगी भीड़फोटो संख्या:02-पुलिस हिरासत में घायल चालकफोटो संख्या:03-क्षतिग्रस्त बोलेरो वाहन को देखते लोगफोटो संख्या:04-सूर्यगढ़ा थाना में जब्त ट्रकफोटो संख्या:05-दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते शोकाकुल परिजनप्रतिनिधि, लखीसराय/सूर्यगढ़ालखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर लाइन होटल के पास शुक्रवार की रात मुंगेर से गिरिडीह जा रही एक बोलेरो ने सड़क किनारे लगी 14 चक्का ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. दुर्घटना में चालक को छोड़ कर बोलेरो पर सवार सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि घायल बोलेरो चालक गिरीडीह जिला के चेनारी निवासी टेमलाल तोरी के पुत्र राजू कुमार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसा रहा. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को निकाल कर इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया. बोलेरो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.झाड़-फूंक के लिए गये थे मुंगेरबोलेरो पर सवार सभी लोग मुंगेर से गिरिडीह जा रहे थे. मृतक के परिजन मो नसीर उद्दीन, मो परवेज, मो अनवर आदि ने बताया कि परवीना खातून के पैर में कुछ परेशानी थी. सभी लोग उसी की झाड़-फूंक करवाने गिरिडीह से बोलेरो द्वारा खनकाह मुंगेर आये हुए थे. मुंगेर से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. ट्रक का पीछे वाला टायर ब्लास्टप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज के साथ बोलेरो के परखचे उड़ गये. घटना शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे घटी जब बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी सीमेंट पोल लदे 14 चक्का ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक का पीछे का दाहिना साइड का टायर ब्लास्ट हो गया. सूचना पाकर सूर्यगढ़ा एसएचओ नीरज कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस घायल चालक सहित सभी मृतकों के शव को सूर्यगढ़ा थाना ले आयी व परिजनों को घटना की सूचना मोबाइल के द्वारा दी गयी. भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्जसभी मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनमें से मो खलील झारखंड में पारा शिक्षक थे और मो मुस्तकीम के बहनोई थे जबकि परवीना खातून मुस्तकीम की पुत्री व शाहजहां उसकी बहन थी. बोलेरो चालक राजू कुमार ने बताया कि सभी लोग शुक्रवार को अपराह्न 2.30 बजे गिरिडीह से मुंगेर पहुंचे व वापस गिरिडीह लौट रहे थे. हादसा कैसे हुआ पता नहीं चला. इधर सूर्यगढ़ा थाना में मृतक मो मुस्तकीम के चचेरे भाई मो अनवर के बयान पर बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.मृतकों की सूचीनाम उम्र पिता/पति का नाम पतामो खलील अहमद 45 वर्ष पिता-मो याकुव श्री रामपुर, गावा, गिरिडीह मो मुस्तकीम 50 वर्ष पिता-मोवाहीद पनमरूआ, तिसारी, गिरिडीहमो शाहरुख 18 वर्ष पिता- मो मुस्तकीम पनमरूआ, तिसारी, गिरीडीहपरवीना खातून 22 वर्ष पति-मोअकरम पनमरूआ, तिसारी, गिरीडीहशाहजहां 40 वर्ष पति-मो हासीम श्री रामपुर, गावा, गिरीडीह जहीदा खातुन 45 वर्ष मो मुस्तकीम पनमरूआ, तिसारी, गिरीडीहघायल राजू कुमार पिता का नाम-टेमलाल तोरी, ग्राम-चनौरी जिला-गिरीडीह(झारखंड)
BREAKING NEWS
हादसे में एक ही परिवार के छह की मौत
हादसे में एक ही परिवार के छह की मौतबोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्करलखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर अलीनगर लाइन होटल के पास की घटनाबोलेरो मुंगेर से गिरिडीह जा रही थीबोलेरो चालक को छोड़कर सभी सवार की घटना स्थल पर ही मौतमरनेवाले सभी गिरिडीह जिले के थे रहनेवाले बोलेरो चालक पुलिस हिरासत में फोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement