14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

लूट की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार संयुक्त टीम ने की कार्रवाई पतरघट : एसपी विनोद कुमार द्वारा गठित टीम ने छापामारी कर लूटी गयी बाइक के साथ लूटकांड के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने घमारा से विकास यादव व उसके निशानदेही पर धबौली पूर्वी पंचायत स्थित केशवपुर बस्ती निवासी केशव […]

लूट की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

पतरघट : एसपी विनोद कुमार द्वारा गठित टीम ने छापामारी कर लूटी गयी बाइक के साथ लूटकांड के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने घमारा से विकास यादव व उसके निशानदेही पर धबौली पूर्वी पंचायत स्थित केशवपुर बस्ती निवासी केशव यादव व मधेपुरा आजाद टोला निवासी ललटू यादव को मधेपुरा से गिरफ्तार किया. वही अपराधी राहुल यादव सहित तीन पुलिस को देख भागने में सफल रहा.

मालूम हो कि बीते 21 नवंबर को कपसिया बस्ती निवासी फौजी पम्पल कुमार यादव को दिन दहाड़े गोली मारकर बाइक लूटने के मामले में कांप मधेपुरा टोला निवासी विकास कुमार यादव व राहुल कुमार यादव नामजद अभियुक्त बनाया गया था. वहीं चार दिन पहले पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के एनएच-106 सखुआ बस्ती स्थित चिमनी के पास जजहट सबैला में पदस्थापित पीआरएस सुशांत कुमार का बाइक लूटकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी.

शनिवार को पतरघट ओपी में आयोजित प्रेस वार्ता में ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम व पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि लगातार अपराधी पर नजर रखी जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विकास यादव धमारा में है. सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृतव में गठित टीम में शामिल सौर बाजार, पतरघट,पस्तपार प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को धमारा घाट से विकास कुमार को पस्तपार से बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तीनों अपराधी के पास से तीन मोबाइल के अलावा तीन सीम भी बरामद हुआ है. फोटो- अपराधी 23- गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस फोटो- अपराधी 24- बरामद बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें