18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसी शर्मा चौक ने जीती ट्रॉफी

बीसीसी शर्मा चौक ने जीती ट्रॉफीविकास चुने गये मैन ऑफ द मैच व टूर्नामेंटचेता बाबू रघुवर बाबू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्नप्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर कोसी के कछार पर अवस्थित महम्मदपुर पंचायत के भोटिया गांव में चेता बाबू रघुवर बाबू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीसीसी शर्मा चौक-सिमरी बख्तियारपुर तथा सरोजा के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण […]

बीसीसी शर्मा चौक ने जीती ट्रॉफीविकास चुने गये मैन ऑफ द मैच व टूर्नामेंटचेता बाबू रघुवर बाबू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्नप्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर कोसी के कछार पर अवस्थित महम्मदपुर पंचायत के भोटिया गांव में चेता बाबू रघुवर बाबू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीसीसी शर्मा चौक-सिमरी बख्तियारपुर तथा सरोजा के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मैच में शर्मा टोली की टीम ने सरोजा टीम को चार विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. शर्मा चौक के खिलाड़ी अभिषेक कुमार ने धुआंधार पारी खेलते हुए मात्र 13 गेंद पर छह छक्का तथा दो चौका की मदद से 46 रन बनाये. 21 ओवर के मैच में सरोजा की टीम 15 ओवर में 97 रन बना कर आउट हो गयी. शर्मा चौक के कप्तान विकास को मैन आॅफ द टूर्नामेंट तथा मैन आॅफ द मैच चुना गया. शर्मा चौक की टीम ने 11 ओवर में ही 98 रन बना कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. विकास ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिये. शर्मा चौक की टीम ने टास जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो सफल रहा. टूर्नामेंट के दौरान रामदास बाबा क्रिकेट मैदान सात दिनों दर्शकों से भरा रहा. उद्घोषक पिंकू सिंह, क्रांति सिंह, अनिश कुमार ने पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों का दिल जीता. अंपायर गौतम कुमार सिंह, रितेश सिंह, जय चौहान व मदन कुमार सिंह ने अंपायरिंग की. फाइनल मैच के अवसर पर मुखिया बबली सिंह, पूर्व भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने विजेता, उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. मुखिया बबली सिंह ने दर्शकों एवं खिलाडि़यों को धन्यवाद देकर कहा कि अब इसी मैदान पर हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. मैदान तक रास्ता नहीं रहने पर उन्होंने ग्रामीणों से जमीन देने का आग्रह किया, ताकि पंचायत योजना से पक्की सड़क बनायी जा सके. इस अवसर पर एस कुमार, राधाकांत सिंह, साकेत, जय विजय, आलोक, भूषण, लक्ष्मी, परवेज आदि मौजूद थे. फोटो-कप 21- विजेता टीम को कप प्रदान करते अतिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें