21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव जलाने के लिए जिले को मिले डेढ़ लाख रुपये

अलाव जलाने के लिए जिले को मिले डेढ़ लाख रुपये डीएम ने सभी अंचल को राशि का किया आवंटन सहरसा सदर जिले में भीषण ठंड की आशंका को देख आपदा विभाग की ओर से जिले को डेढ़ लाख रुपये मुहैया कराये गये हैं. शुक्रवार देर शाम डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों […]

अलाव जलाने के लिए जिले को मिले डेढ़ लाख रुपये डीएम ने सभी अंचल को राशि का किया आवंटन सहरसा सदर जिले में भीषण ठंड की आशंका को देख आपदा विभाग की ओर से जिले को डेढ़ लाख रुपये मुहैया कराये गये हैं. शुक्रवार देर शाम डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें राशि का बंटवारा करने का आदेश दिया गया. डीएम के निर्देश के बाद कहरा सदर प्रखंड सहित नगर परिषद क्षेत्र के लिए 50 हजार, महिषी व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड को 15-15 हजार व शेष सातों प्रखंड को अलाव जलाने के लिए 10-10 हजार की राशि का आवंटन किया गया. शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए सभी अंचलाधिकारियों को रैन बसेरा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर अलाव लगाने का निर्देश दिया. उक्त मद में आवंटित की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र भी सभी सीओ को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया, ताकि ठंड बढ़ने पर अलाव के लिए पुन: जरूरत पड़ने पर राशि की मांग की जा सके. राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दूसरी ओर विभिन्न विभागों के राजस्व समीक्षा को लेकर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के सभा कक्ष में शुक्रवार देर शाम बैठक हुई. राजस्व संबंधित विभागों की समीक्षा कर डीएम ने सभी सीओ को अगले माह तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि राजस्व लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षण सूची के अनुरूप सभी लाभुकों को बासगीत परचा वितरण करने का निर्देश दिया गया. कहरा प्रखंड में 78, सत्तर कटैया में 205, नवहट्टा में 224, महिषी में 58, सौर बाजार में 70, पतरघट में 195, सोनवर्षा में 247, सिमरी बख्तियार में 254, सलखुआ में 21, बनमा ईटहरी में 17 लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षण सूची के अनुसार बासगीत का परचा दिया जाना है. बैठक में भूदान व भूबंदोबस्ती मामले की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को डीएम ने कई निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान सभी अंचलों व बाढ़ आश्रय शरण स्थल, ग्रामीण सड़कों के निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. सभी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए कार्य स्थल की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, भीम प्रसाद सहित सभी अंचलों के सीओ व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. फोटो- डीएम 14- बैठक में मौजूद डीएम विनोद सिंह गुंजियाल सहित अंचलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें