400 मीटर की दौड़ में आस्था आयी प्रथम संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजितसहरसा शहर. जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय जेल कालोनी के समस्त विद्यालय के बच्चों के बीच तरंग 2016 का आयोजन समन्वयक शांभवी कुमारी की देखरेख में मध्य विद्यालय जेल कालोनी में संचालित हुआ. सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के तहत 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100 गुणा चार मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बालीबाल, पेंटिंग, क्विज, सुगम संगीत, कविता लेखन में बचचों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय प्राचार्या सुधा कुमारी व वरीय शिक्षिका राधा रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है. साथ ही विद्यालय के पठन-पाठन में बचचों की अभिरूचि बढ़ती है. बच्चों में विद्यालय में ठहराव की प्रवृत्ति भी विकसित होती है. उन्होंने कहा कि तरंग वास्तव में विद्यालय को सशक्त एवं मनोरंजक बनाने का माध्यम है. यही वह कार्यक्रम है जो छीजन को शत-प्रतिशत रोक सकता है. सौ मीटर दौड़ में आशा कुमारी, 400 मीटर दौड़ में आस्था कुमारी, प्रथम स्थान पर रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार अमर, दीपक कुमार, रामबहादुर चौपाल, शाकिब रहमानी, सुजाता कुमारी, रीता कुमारी, हेमशंकर सिंह, ब्रजकिशोर प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा. मालूम हो कि संकुल स्तर के बाद प्रखंड स्तर व जिला स्तर पर सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर तरंग प्रतियोगिता के लिए नौ से 13 फरवरी 2016 तक भेजा जायेगा. फोटो-दौड़ 26- प्रतियोगिता में भाग लेते स्कूली बच्चे
BREAKING NEWS
400 मीटर की दौड़ में आस्था आयी प्रथम
400 मीटर की दौड़ में आस्था आयी प्रथम संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजितसहरसा शहर. जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय जेल कालोनी के समस्त विद्यालय के बच्चों के बीच तरंग 2016 का आयोजन समन्वयक शांभवी कुमारी की देखरेख में मध्य विद्यालय जेल कालोनी में संचालित हुआ. सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement