31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य बाजार व रानीहाट मे हमेशा लगता है जाम

मुख्य बाजार व रानीहाट मे हमेशा लगता है जाम ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है जरूरतप्रतिनधि, सिमरी नगरअनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार सहित रानीहाट मे जाम एक बड़ी समस्या बन गई है. जिससे हर रोज आमलोगों को रूबरू होना पड़ रहा है़ सड़कों के किनारे लगे अतिक्रमण और प्रशासन की अनदेखी से जाम महाजाम बन जा […]

मुख्य बाजार व रानीहाट मे हमेशा लगता है जाम ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है जरूरतप्रतिनधि, सिमरी नगरअनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार सहित रानीहाट मे जाम एक बड़ी समस्या बन गई है. जिससे हर रोज आमलोगों को रूबरू होना पड़ रहा है़ सड़कों के किनारे लगे अतिक्रमण और प्रशासन की अनदेखी से जाम महाजाम बन जा रहा है. स्टेशन चौक से लेकर दुर्गा स्थान चौक तक के स्थानीय दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे की फुटपाथ को भी भाड़े पर लगा दिया है. जो हमेशा सब्जी वालों से भरा रहता है. जिस कारण यहां सड़क सिकुड़ी रहती है. इसके साथ-साथ बाजार के बड़े व्यापारी भी दिन के भीड़भाड़ वाले समय मे ही ट्रकों को बीच रोड पर खड़ा करवा सामान उतरवाते है़ं ज्ञात हो कि लगभग एक साल पूर्व ही अनुमंडल पदाधिकारी ने 67 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 107 का नोटिस भेजा था. लेकिन बीतते वक्त के साथ मामला शांत हो गया़ वही ऐसा ही हाल रानीहाट का भी हो गया है जहाँ लोग घंटो-घंटो जाम मे फंसे रहते हैं. यह जाम रविवार को और भी बढ़ जाता हैं. स्थानीय लोगो के मुताबिक इस रेलवे ढ़ाला पर एक रेल ओवरब्रिज अत्यंत जरूरी है. वही लोगों का कहना है कि रानीहाट मे जाम का कारण अॉटो भी है. जो एनएच107 पर अनियंत्रित रूप से खड़ा कर जाम को विकराल कर देते है. और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं हानेे के कारण जाम टूटने में घंटों लग जाते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें