सोनवर्षा कचहरी से अगवा बच्चा बरामद रविवार को परीक्षा देने आया था स्कूल, वापसी में किया अपहरणखचरदेवा के एक विद्यालय में छिपा कर रखा था बच्चे को प्रतिनिधि, कहरा (सहरसा)रविवार को सोनवर्षा कचहरी स्थित एक निजी विद्यालय से अपहृत एकेजी के बच्चे को सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने सोमवार को सलखुआ थाना क्षेत्र के खचरदेवा स्थित एक विद्यालय में छुपाकर रखे बच्चे को बरामद कर लिया. अपहृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि धकजरी निवासी सुदीन यादव का आठ वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार सोनवर्षा कचहरी स्थित एक निजी विद्यालय मिथिला पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. रविवार को विद्यालय द्वारा आयोजित एक जांच परीक्षा देने गया था. रविवार शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने विद्यालय के प्रधान प्रताप कुमार ने अपने किसी मामा के बुलावे पर विद्यालय परिसर से निकला था. काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह विद्यालय पहुंच बुलाने वाले की हुलिया से बलवा ओपी क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी सौरभ निकला जो रिश्ते में साला लगता था. उसकी पुख्ता पहचान हेतु उसका पता लगाकर उसे विद्यालय लाया गया जहां उसे बच्चों द्वारा पहचान कर ली गयी. सूचना मिलने पर सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने सौरभ को अपने हिरासत में कड़ाई से पूछताछ में अपहरण की बात स्वीकारा. वहीं सुदीप यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अपने ही गांव निवासी व मामला के रिश्ते में लगाने वाले मामा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें सौरभ ने देख लेने की बात कही थी. सोनवर्षा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव पुलिस बलों के साथ सौरभ के बताये ठिकाने सलखुआ थाना क्षेत्र के खचरदेवा स्थित एक निजी विद्यालय में छुपाकर रखे बच्चे को बरामद किया. फोटो-अपहरण 27- अपहृत बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
BREAKING NEWS
सोनवर्षा कचहरी से अगवा बच्चा बरामद
सोनवर्षा कचहरी से अगवा बच्चा बरामद रविवार को परीक्षा देने आया था स्कूल, वापसी में किया अपहरणखचरदेवा के एक विद्यालय में छिपा कर रखा था बच्चे को प्रतिनिधि, कहरा (सहरसा)रविवार को सोनवर्षा कचहरी स्थित एक निजी विद्यालय से अपहृत एकेजी के बच्चे को सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने सोमवार को सलखुआ थाना क्षेत्र के खचरदेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement