21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडन की धरती पर उग्रतारा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज

मंडन की धरती पर उग्रतारा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज उल्लास : सभ्यता, संस्कृति व गौरवमयी इतिहास पर हुई चर्चापर्यटन मंत्री व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने संयुक्त रुप से किया उद्घाटनसहरसा नगरसोमवार को महिषी स्थित ऐतिहासिक राजकमल क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आगाज राज्य सरकार के कबीना मंत्री द्वय […]

मंडन की धरती पर उग्रतारा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज उल्लास : सभ्यता, संस्कृति व गौरवमयी इतिहास पर हुई चर्चापर्यटन मंत्री व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने संयुक्त रुप से किया उद्घाटनसहरसा नगरसोमवार को महिषी स्थित ऐतिहासिक राजकमल क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आगाज राज्य सरकार के कबीना मंत्री द्वय अनीता देवी व डॉ अब्दुल गफूर ने दीप प्रज्जवलित कर किया. जिला प्रशासन व पयर्टन विभाग के सहयोग से आयोजित महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर अतिथियों द्वारा स्मारिका धरोहर का भी विमोचन किया गया. राज्य के पर्यटन व कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये महोत्सव में वक्ताओं ने मां उग्रतारा की कृपा व मंडन-भारती जैसे विद्वानों के गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डाला. वहीं मिथिलांचल के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र के विकास व संभावनाएं पर बहस छेड़ पूर्वजों की देन पर इठलाने का अवसर भी दिया. उद्घाटन के मौके पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ गफूर ने कहा कि महिषी के अलावा क्षेत्र के कारु खिरहरी स्थान, संत लक्ष्मीनाथ कुटी बनगांव, सूर्य मंदिर, दिवारी स्थान व चंडिका स्थान का भी विकास कर पयर्टन के लिए बढ़ावा दिया जायेगा. बूके से हुआ अतिथियों का स्वागतमहोत्सव के मौके पर मंचासीन अतिथियों का बूके से स्वागत किया गया. डीएम विनोद सिंह गुजिंयाल ने जिला प्रशासन की तरफ से स्वागत किया. इसके अलावा अपर समाहर्ता उदय कृष्ण व वरीय उप समाहर्ता सुनील दत्त झा ने भी विधायक सहित वरीय अधिकारियों का स्वागत किया. उद्घाटन सत्र के दौरान मंत्री द्वय के अलावे विधायक रत्नेश सादा, आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी, डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी विनोद कुमार, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव सहित गणमान्य लोग मंच की शोभा बढ़ाते रहे. ग्रामीणों में बना रहा उत्साहउग्रतारा स्थान से महोत्सव स्थल तक ग्रामीणों का उत्साह चरम पर रहा. प्रशासनिक स्तर पर भी सरकारी इमारतों का रंग रोगण के अलावा सड़कों की सफाई कर सक्रियता दिखायी गयी थी. महोत्सव की सफलता को लेकर सरकारी महकमा के अलावा ग्रामीण भी तनमन से जुटे हुए थे. महोत्सव स्थल सहित स्टॉल पर ग्रामीणों के हुजूम का पहुंचना लगातार जारी था. सीएम कोसी को देते हैं प्राथमिकतासोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है. जिसका उदाहरण उग्रतारा महोत्सव का भव्य रूप है. विधायक ने कहा कि सरकार सभी धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते कहा कि पूर्वजों के कार्यो से मिल रही प्रतिष्ठा व सम्मान को कायम रखने के लिए अग्रसर रहें. महिषी की धरती पर अभिभूत हूंडीएम विनोद सिंह गुजिंयाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कहा कि महिषी के समृद्ध अतीत को जानकर ही अभिभूत हो रहा हूं. सीएम की परिकल्पना के अनुरूप महोत्सव को लगातार बेहतर स्वरूप में लाया जा रहा है. डीएम ने कहा कि स्थानीय लोक कला, नृत्य व गीत हमारे धरोहर है. इसे संजो कर रखने की आवश्यकता है. डीएम ने कहा कि महिषी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व सभ्यता काफी समृद्ध रही है. उन्होंने कहा कि हिंदु व बौद्ध धर्म का संगम यहां देखने को मिलता है. महापुरुषों की धरती है बिहारकोसी आयुक्त टीएन बिंधेश्वारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार महापुरुषों की धरती है. कोसी क्षेत्र में प्रत्येक जगह विशेषता देखने को मिलती है. विशाल संस्कृति का संगम महोत्सव के जरिये देखने को मिलता है. उन्होंने पयर्टन मंत्री से महोत्सव को तीन दिनों से बढ़ाकर दस दिनों तक करने की मांग की. सामाजिक सद्भाव का प्रतीक महोत्सवडीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महोत्सव सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोक संस्कृति का आदान-प्रदान होता है. उन्होंने लोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की. इसके अलावा कार्यक्रम को धार्मिक न्यास बोर्ड के सचिव प्रमिल कुमार मिश्रा ने संबोधित करते कहा कि देश के किसी महोत्सव में सेमिनार नहीं होता, लेकिन शास्त्रार्थ की यह धरती इसकी भी मिसाल बन गयी. जहां महोत्सव के मौके पर सेमिनार का आयोजन होता आ रहा है. पुख्ता रही सुरक्षा व्यवस्थामहिषी चौक से लेकर समारोह स्थल तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. मुख्य मंच सहित दर्शक दीर्घा में भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. महिला दीर्घा के लिए महिला बल तैनात थी. मुख्य अतिथि के प्रवेश के लिए अलग द्वार बनाया गया था. इस मौके पर एएसपी मृत्युंजय चौधरी, वाचस्पति झा, नितीन ठाकुर, राजद नेता रंजीत यादव, शिवशंकर विक्रांत, आनंद चौधरी, नारायण चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – महोत्सव 18 – पर्यटन मंत्री अनिता देवीफोटो – महोत्सव 19 – अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूरफोटो – महोत्सव 20 – विधायक रत्नेश सादाफोटो – महोत्सव 21 – आयुक्त टी एन बिंधेश्वरीफोटो – महोत्सव 22 – डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंहफोटो – महोत्सव 23 – डीएम विनोद सिंह गुंजियालफोटो – महोत्सव 24 – न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रमिल कुमार मिश्राफोटो – महोत्सव 25 – मंच पर मौजूद एसपी विनोद कुमार, डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह, आयुक्त टी एन बिंधेश्वरी, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर, विधायक रत्नेश सादा सहित अन्य (दाएं से बायें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें